scriptएनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति देख भर आई आंखें | The eyes of NCC cadets were filled | Patrika News

एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति देख भर आई आंखें

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 18, 2020 11:38:17 pm

Submitted by:

sandeep upadhyay

दुर्गा कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने बच्चों को किया पुरस्कृत
 

एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति देख भर आई आंखें

एनसीसी कैडेट्स की प्रस्तुति देख भर आई आंखें

रायपुर. दुर्गा कॉलेज में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन छात्र-छत्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने संदेशे आते हैं गाने पर फोजियों जिंदगी और मुठभेड़ को दिखाया गया। करीब 15 छात्रों व एक छात्रा के ग्रुप ने एक जवान के अपनी पत्नी से आखिरी बार मिलने, बॉर्डर पर घर से खत आने की खुशी उनकी याद में खत पढ़-पढ़कर अलग-अलग भावना व्यक्त करना और अंत में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शहीद होने तक की कहानी को दिखाया। उनकी प्रस्तुति ने न सिर्फ मौजूद लोगों के दिलों में देशप्रेम की भावना को जगाया, बल्कि बिछने से लेकर शहादत तक के सीन ने आखों में आंसू भी ला दिए। इसके साथ ही अन्य बच्चों ने काफी अच्छी डांस व अन्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और विशिष्ट अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा रहे। कार्यक्रम के दौरान अपने छात्र जीवन को याद करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि भविष्य की चिंता से चिंतित छात्र चिंता छोड़कर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मेहनत करें। उन्होंने राज्य में संचालित ई लायब्रेरी की चर्चा करते हुए बताया कि अब छात्रों को लाईब्रेरी तक पढऩे के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि लाईब्रेरी खुद चलकर उनके हाथ में आ चुकी है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल व विधायक शर्मा ने प्रतिभावान बच्चों सहित राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। इसके बाद यहां के विद्यार्थियों रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके तिवारी, प्रभारी प्राध्यापक छात्र परिषद डॉ. प्रतिमा मुखर्जी, डॉ. केके पटेल और विजय चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो