नकली सोना देकर ठगी व रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले व रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से ७ लाख ५० हजार के जेवर नगदी ४९ हजार रुपए व मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। गिरोह ठगी करने का नया तरीका अपनाकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे। अकलतरा पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है।
जांजगीर चंपा
Published: June 01, 2022 10:10:10 pm
पुलिस के अनुसार अकलतरा थाना के अमरताल निवासी प्रार्थी संतोष भारद्वाज ३१ मई को रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार २४ मई को बाइक क्रमांक सीजी ०६ जीएच ५३२५ में सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन बेचने के लिए मेरे पास आए। पिकअप वाहन का २ लाख २० हजार रुपए में सौदा हुआ। इसके बाद पिकअप वाहन को देखने के लिए बिलासपुर जाने के लिए बोला गया। प्रार्थी अपने वाहन व आरोपी अपने वाहन में बिलासपुर के लिए निकले। रास्ते में करीब १.३० बजे तरौद फोरलेन के पास प्रार्थी के रूकने पर आरोपियों ने प्रार्थी के कब्जे से काला बैग में रखे ४९ हजार रुपए व ८ नग सोने का लॉकेट करीब एक तोला कीमत ३० हजार रुपए को लेकर अपने मोटरसाइकिल से बिलासपुर की ओर फरार हो गया। रिपोर्ट पर आरोपी के पतासाजी के लिए एसपी ने ४ टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने रास्ते में लगे आसपास सीसी टीव्ही कैमरा से आरोपी की मोटरसाइकिल की जानकारी ली गई। मोटरसाइकिल महासमुंद के जीवन लाल निषाद का होना पाया गया। जीवन लाल से पूछताछ करने पर बताया गया कि ओडिसा बार्डर से ३१ दिसंबर की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। जांच में चोरी की बात सही पाई गई। पूछताछ के दौरान बताया कि २४ मई को ओडिसा से चोरी किए बाइक में अपने साथ हीरा यादव को साथ लेकर जांजगीर में १५ मई को एक प्लास्टिक दुकान में जाकर दुकानदार को नमूना के तौर पर एक टुकड़ा असली सोना दिखाकर नकली सोना का माल देकर २ लाख ५० हजार रुपए ठगी करना बताया। इसके बाद २४ से २६ मई तक अकलतरा में उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया गया। टे्रन से रेलवे स्टेशन बिलासपुर से दुर्ग जाते समय रात्रि में रेल यात्रियों के बैग से सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताया। चोरी के जेवर व रकम अपने घर चरौदा थाना भिलाई में रखना बताया। जिस पर उसके कब्जे से सोना, चांदी का जेवर कुल कीमत ७ लाख ५० हजार रुपए व नगदी रकम ४९ हजार व मोटरसाइकिल २५ हजार कुल ८ लाख २५ हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी दुर्ग जिला चारौदा निवासी सागर राठौर व हीरा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बिलासपुर से दुर्ग स्टेशन तक ट्रेन में करते थे चोरी
एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया ये गिरोह बिलापुर से दुर्ग स्टेशन के बीच ट्रेन में यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे। यात्रियों के बैग को पार कर देते थे। इसमें एक अन्य इनके परिजन की शामिल होने की बात भी सामने आई। जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।
पुलिस को इस तरह मिला क्लू
टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा चेक किया गया। जिसमें आरोपी बाइक में सवार होकर बिलासपुर की ओर जाते दिखे। विवेचना के दौरान क्षेत्र के मुखबिर को घटना की जानकारी देकर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश के लिए तैनात किया गया, जहां जानकारी मिली की ग्राम चरौदा थाना भिलाई जिला दुर्ग निवासी सागर राठौर अपने साथी के साथ कुछ दिन पहले जिला जांजगीर-चांपा आया था और बहुत खर्च कर रहा था। सूचना पर टीम तैयार कर चरौदा भेजकर तलब कर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो अपने सारी करतूत कबूल की।
--------

police girfat me aropi
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
