आम जनता को जल्द मिलेगी रेलवे ओवरब्रिज की सौगात
जांजगीर चंपाPublished: Jan 31, 2023 09:45:47 pm
बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग और सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज विकासखंड सक्ती के सकरेली (बा) पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की पहुंचकर जानकारी ली। सकरेली ब रेलवे ओवरब्रिज निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्रिज निर्माण का कार्य अप्रैल तक पूर्ण होने तथा जल्द से जल्द नागरिकों के लिए आवागमन की सुविधा शुरू की जाएगी।


आम जनता को जल्द मिलेगी रेलवे ओवरब्रिज की सौगात
बाराद्वार। गौर करने की बात यह है कि कुछ दिन पहले ही कलेक्टर ने सकरेली ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था तब उन्होंने जानकारी प्राप्त की थी की कूल 22 पिलर में 17 पिलर तैयार कर लिए गए थे। पर इस भ्रमण के दौरान पता चला कि काम में तेजी आई है। संभागायुक्त ने काम की सराहाना की और कहा काम को गुणवत्तापूर्ण और तेजी से करे। ओवरब्रिज के कार्यपालन अधिकारी ने बताया की सर्विस रोड का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कार्यपालन अधिकारियों से समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। मानव संसाधन बढ़ाकर तेज़ी से काम करने का निर्देश दिया। कमिश्नर अलंग ने निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए रेलवे के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट सक्ती कलेक्टर को लगातार दिखाने और जानकारी देने के साथ कार्यों में तेजी लाने के लिए और प्रयास करने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने आज सकरेली रेलवे ओवरब्रिज पहुंचकर छठवे गर्डर लॉन्चिंग का अवलोकन किया। श्री अलंग ने रेलवे ओवरब्रिज के अधिकारियों को ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने को कहा। कमिश्नर श्री अलंग ने उपस्थित अधिकारियों से अद्यतन कार्यों सहित तेजी से कार्य करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सक्ती कलेक्टर को जानकारी देने कहा जिससे उस समस्या का निराकरण कर कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने ओवरब्रिज के निर्माण कार्य चलने के दौरान प्रवेश द्वार को बंद करके रखने कहा जिससे कोई भी गाड़ियां ना आ पाए और किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना ना हो। उन्होंने वहाँ मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिये कि हम आमजनों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करा सके और कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने से सक्ती नगरवासियों सहित सभी आमजन को आवागमन में और साथ ही ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री साहू, एडीएम बीरेन्द्र लकड़ा, सक्ती एसडीएम पंकज दाहिरे, सक्ती तहसीलदार मनमोहन सिंह, नायाब तहसीलदार, अनिल कुमार दुबे(प्रोजेक्ट मैनेजर), बृजेश कुमार यादव (डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर), सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।