जांजगीर चंपा

स्वास्थ्य विभाग ने यहां कर दिया गजब का कारनामा, रसूखदार को खुश करने के लिए नाली को कर दिया तिरछा

स्वास्थ्य विभाग कुछ रसूखदारों को खुश करने के लिए

जांजगीर चंपाSep 19, 2018 / 01:53 pm

Shiv Singh

स्वास्थ्य विभाग कुछ रसूखदारों को खुश करने के लिए

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय में हाउसिंग बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग कुछ रसूखदारों को खुश करने के लिए नियम कायदों को ताक में रखने से भी पीछे नहीं हट रहा है।
यहां कुछ लोगों के दबाव में जहां हाउसिंग बोर्ड ने रसूखदारों के दबाव में उनके मकान के बगले से जमीन खाली छोड़ दी तो वहीं सीएमएचओ कार्यालय के आवासीय भवन की नाली को भी तिरछा कर दिया गया। इससे अब उस नाली का पानी नहीं निकल रहा है। इससे कालोनी वासियों में खासा रोष है। इस बारे में सीएमएचओ डॉ. वी जयप्रकाश ने यह स्वीकार भी किया कि निर्माण एक दो लोगों के दबाव में गलत किया गया है। यह काम सीजीएमएससी के ठेकेदार ने किया है। वह इस नाली को तोड़कर उसे सीधा करवाएंगे।

गृह निर्माण मण्डल द्वारा जिला मुख्यालय के हसदेव विहार कालोनी में एचआईजी के पांच, एमआईजी के 11 व ईडब्ल्यूएस के 30 भवनों का ड्राइंग डिजाइन बनाकर इसका निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। विभाग द्वारा एचआईजी के लिए 2400 स्क्वायर फुट, एमआईजी के लिए 1100 और ईडब्ल्यूएस के लिए 435 सक्वायर फुट भूमि निर्माण के लिए दी जा रही है। विभाग ने सभी भवनों के लिए एक नक्शा तैयार किया है,
लेकिन मौके पर कलेक्टर स्टेनो व एक अन्य द्वारा ठेकेदार को धौंस दिखाते हुए दबाव बनाया गया और उनसे मनचाहा निर्माण कराया है। इसके चलते भवन निर्माण के पूर्व तैयार नक्शा के आधार पर सब का भवन नहीं बन रहा है। इसमें सबसे बड़ी गलती तो यह है कि उन रसूखदारों ने पहले तो विभाग की लॉटरी सिस्टम में दखल करते हुए किनारे का मकान चुन लिया जिससे की उन्हें वहां खाली जमीन मिल सके और वह उसमें बेजाकब्जा कर सकें ।
Read more : प्रधानमंत्री की सभा के लिए मंगाए जाएंगे ७० बायो टायलेट

इसके बाद भी जब उन्हें जमीन कम पड़ी तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बनी हुई कालोनी की जमीन पर भी घात लगाया। पहले जिस जगह से सड़क निकलनी थी, जिससे हाउसिंग बोर्ड और स्वास्थ्य कर्मचारियों दोनों को लाभ होता उसे निरस्त करवा दिया। इसके बाद वहां सीएमएचओ ने चौड़ी नाली का निर्माण कराया तो ठेकेदार पर दबाव बनाया और उससे नाली को सीधा न बनवाकर दो जगह पूरी तरह से मुड़वा कर बनवा दिया। इससे अब उस नाली का पानी नहीं निकल पा रहा है। ऐसा करने से दोनों ही रसूखदारों को काफी जमीन खाली मिल गई है।


लेआउट के आधार पर नहीं बन रही कालोनी
हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियरों द्वारा भवन निर्माण के पूर्व ले आउट तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ले आउट में पानी व्यवस्था, नालियां, सड़क सहित अन्य मूलभूत आवश्यकता को ध्यान मेंं रखकर भवन निर्माण का कार्य ठेकेदार को दिया था। लेकिन यहां गिनती के रसूखदारों की मनमानी के चलते विभाग द्वारा तैयार ले आउट को भी बिगाड़ दिया गया है। इसके चलते निर्माणाधीन भवनों में पानी निकासी की समस्या होने लगी है।


-वहां दो लोगों ने अपनी पहुंच की धौंस दिखाकर नाली को पूरी तरह से तिरछा करवा दिया है। यह नियम के खिलाफ है। मैंने ठेकेदार को नोटिस दिया है। नाली को तोड़कर दोबारा सीधा करके बनाया जाएगा।
-डॉ. वी जय प्रकाश, सीएमएचओ, जांजगीर-चांपा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.