कलेक्टर ने की अपील: खुला न छोड़े ट्यूबवेल कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने पिहरीद जैसी घटना पुनः कहीं न हो, इसके लिए आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निजी घरों या आसपास किसी प्रकार का बड़ा गढ्ढा या बोरवेल खुला न छोड़े। उन्होंने खुले हुए बोरवेल होने पर आसपास कोटवारों, सरपंचों के माध्यम से या जिला प्रशासन को इसकी सूचना देने की अपील भी की है। कलेक्टर ने बोरवेल खुला छोड़े जाने पर या लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की बात भी कही है।