चार दिन की चांदनी साबित हो रही नहरिया बाबा मंदिर मार्ग की तिरंगा लाइट
नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में लगाए गए तिरंगा लाइट चार दिनों की चांदनी साबित हो रही है। चंद दिनों में ही अधिकांश ट्यूबलर पोल में लगाई गई ये तिरंगा लाइट बंद पड़ी हुई है। जिससे सुंदरता पर ग्रहण लगता जा रहा है और लाखों रुपए व्यर्थ जाना साबित हो रहा है।
जांजगीर चंपा
Published: May 17, 2022 09:21:56 pm
जांजगीर-चांपा.गौरतलब है कि जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में मंदिर से लेकर बीटीआई चौक तक पूरे नहर पार में ट्यूबलर पोल एलईटी लाइट लगाए गए हैं। साथ ही सुंदरता बढ़ाने के लिए सभी पोल में तिरंगा कलर की लाइटें भी लगाई गई है। इसके लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं मगर ये सुंदरता चंद दिनों में ही अपनी रंगत खोती जा रही है क्योंकि अभी से कई खंभों की तिरंगें लाइटें बंद पड़ी हुई है और लाइट खराब होने की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर लाइट लगाने के बाद नगरपालिका के अधिकारियों ने इस ओर झांकना भी बंद कर दिया है। लाइट बंद होने की जानकारी भी नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल व अधिकारियों को दी जा चुकी है मगर इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। चंद दिनों में लाइटें बंद होने से इसकी क्वालिटी पर प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद ऐसा हाल है।
विवेकानंद मार्ग में भी ऐसा ही हाल
इन दिनों नगरपालिका को केवल लाइट लगाने का ही ध्यान आ रहा है। भीमा तालाब के बाद विवेकानंद मार्ग में भी इसी तरह प्रयोग किया गया। इसके बाद अब नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में भी तिरंगा कलर की लाइटें लगा दी गई जबकि विवेकानंद मार्ग में भी कई पोल में तिरंगा लाइटें इसी तरह बंद ही नजर आती है। लेकिन नहरिया बाबा मंदिर मार्ग की स्थिति तो चंद दिनों में बदहाली की ओर नजर आ रहा है। यहां अभी से अधिकांश खंभों के तिरंगा लाइट बंद हो चुके हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि तिरंगा लाइट किस कारण से बंद है क्योंकि अब टेक्निकल फाल्ट तो सुधार किया जा सकता है लेकिन अगर लाइटें खराब हो गई है कि स्वभाविक है कि घटिया क्वालिटी है।

चार दिन की चांदनी साबित हो रही नहरिया बाबा मंदिर मार्ग की तिरंगा लाइट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
