script…तो सीएम निवास के सामने पीडि़त दंपति करेंगा आत्मदाह | then the victims will face suicide in front of CM residence | Patrika News

…तो सीएम निवास के सामने पीडि़त दंपति करेंगा आत्मदाह

locationजांजगीर चंपाPublished: Apr 14, 2018 02:09:46 pm

Submitted by:

Shiv Singh

रायगढ़ के व्यवसायी पर शारिरीक शोषण करने तथा इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं

janjgir champa industries,janjgir news in hindi,janjgir champa collectorate,

रायगढ़ के व्यवसायी पर शारिरीक शोषण करने तथा इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं

जांजगीर-चांपा. जिले के चंद्रपुर निवासी एक दंपति ने रायगढ़ के व्यवसायी पर शारिरीक शोषण करने तथा इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। एसपी व कलेक्टर को सौंपे शिकायत पत्र में बताया गया है कि 19 अप्रैल तक कार्रवाई नहीं होने की दशा में दंपति मुख्यमंत्री निवास के सामने अग्निस्नान कर जान देंगे।

चंद्रपुर आम बगीचा निवासी एक दंपति ने रायगढ़ के गांधी गंज निवासी व्यवसायी पर शारिरीक शोषण करने तथा इसकी जानकारी किसी को देने पर परिवार सहित जान से मारवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि दंपति छोटा किराना दुकान चलाकर जीवन यापन कर रहे थे, जिसे व्यवसायी ने अपने ड्रायवर के माध्यम से बुलाकर अपने कृषि फार्म की देखरेख करने का काम सौंपा था।
कृषि फार्म में उक्त व्यवसायी समय-समय पर आते रहता था। एक दिन महिला का पति व्यवसायी के काम से ही रायगढ़ गया था और बच्चे भी रायगढ़ में ही रहकर पढ़ाई करते थे, जिससे वह घर में अकेली थी। उसी दिन दोपहर व्यवसायी महिला को घर में अकेली पाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद व्यवसायी ने महिला को पूरे परिवार सहित जान से मरवा देने की धमकी दी,
जिससे डरकर उसने अपने साथ हुए घटना को किसी को नहीं बताया। महिला द्वारा चुप रहने पर व्यवसायी का हौसला बढ़ गया और वह समय-समय पर महिला के पति को काम से रायगढ़ बुलाकर स्वयं चंद्रपुर स्थित कृषि फार्म पर पहुंच जाता था और महिला के साथ दुष्कर्म करता था। परिवार के जान के डर पर वह शांत रही,
लेकिन जब व्यवसायी का कृत्य शारिरीक शोषण से शारिरीक प्रताडऩा तक पहुंचने लगा, तब बर्दास्त से बाहर होने पर महिला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी। दोनों ने मामले की रिपोर्ट चंद्रपुर थाने में 5 अप्रैल को दी। अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्षुब्ध परिवार ने 19 अप्रैल तक कार्रवाई नहीं होने की दशा में सीएम निवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।


पुलिस पर भी प्रताडऩा का आरोप
पीडि़त दंपति ने बताया कि मामले की सूचना देने पर चंद्रपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई करने के बजाए 7 अप्रैल को मामला वापस लेने दबाव बनाया जा रहा था। व्यवसायी के पक्ष में मामला वापस लेने की धमकी देते हुए परिवार को प्रताडि़त किया जा रहा है। व्यवसायी पुलिस की शह पर परिवार को जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो