बिना बारिश के ही डूब जाएगा शहर का ये इलाका, इस वजह से हर वक्त मंडरा रहा खतरा
जांजगीर चंपाPublished: Oct 15, 2023 03:20:29 pm
खासकर सिंचाई विभाग के आफिस के सामने की नहर पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। नहर में तनिक भी सुराख लगा तो पूरा पानी आधे शहर को ले डूबेगा। इससे सिंचाई विभाग अनजान है
जांजगीर-चांपा. इन दिनों नहर में पूरी तरह से पाटो पाट पनी बह रहा है। जर्जर नहर में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा गया है कि कहीं किसानों को अंतिम दौर में पानी की कमी न पड़े। वहीं दूसरी ओर पांच दशक का सफर तय करने के बाद नहर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। कहीं कहीं जर्जर होने की स्थिति में रेत की ढेर लगाकर नहर के पार का बचाव किया गया है। खासकर सिंचाई विभाग के आफिस के सामने की नहर पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। नहर में तनिक भी सुराख लगा तो पूरा पानी आधे शहर को ले डूबेगा। इससे सिंचाई विभाग अनजान है।