scriptमहिला कृषकों ने देखी टमाटर की हाईटेक खेती, आठ से दस फिट तक है पौधे की ऊंचाई | Tomato's Hi-Tech farming | Patrika News

महिला कृषकों ने देखी टमाटर की हाईटेक खेती, आठ से दस फिट तक है पौधे की ऊंचाई

locationजांजगीर चंपाPublished: Dec 14, 2018 05:29:10 pm

Submitted by:

Shiv Singh

आरसेटी ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण का आयोजन

महिला कृषकों ने देखी टमाटर की हाईटेक खेती, आठ से दस फिट तक है पौधे की ऊंचाई

महिला कृषकों ने देखी टमाटर की हाईटेक खेती, आठ से दस फिट तक है पौधे की ऊंचाई

जांजगीर-चांपा. महिलाओं को स्व रोजगार से जोडऩे तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में आरसेटी ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले की महिलाएं तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन विषय पर जानकारी दी जा रही है।
ट्रेनिंग के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में महिलाओं को भ्रमण कराया गया, जहां पॉलीहाउस में टमाटर की हाईटेक खेती का अवलोकन किया। केवीके जांजगीर के समन्वयक व वरिष्ठ वैज्ञानिक केडी महंत व उद्यानिकी वैज्ञानिक राजीव दीक्षित ने बताया कि यहां पॉलीहाउस में नीरज व युवराज किस्म की टमाटर के पौधे लगाए गए हैं, जिसकी ऊंचाई आठ से दस फिट है। महिलाओं को टपक सिंचाई मल्चिंग आदर्श पोषण वाटिका अंतरवर्तीय फसल समन्वित कृषि प्रणाली डेयरी बायोगैस सयंत्र मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला नाडेप टैंक अंजोला टैंक वर्मी, कंपोस्ट यूनिट का भ्रमण करने के दौरान वैज्ञानिकों ने खेती में इन सबके महत्व को बताया गया।
यह भी पढ़ें
तापमान में गिरावट, कड़ाके की ठंड से बचने अलाव का सहारा

इसके साथ ही फसल को कीट पतंगों से बचाने तुलसी और गेंदा फूल के फसल को रक्षक फसल के रूप में लगाने की बात कही। भ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों ने महिला कृषकों को प्रति वर्ष मिट्टी परीक्षण कराने की सलाह देते हुए खेती में संतुलित मात्रा में खाद डालने की जानकारी दी गई। ट्रेनर दीनदयाल यादव के द्वारा जिले के महिला कृषकों को सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन और आरसेटी के निदेशक अजय कुमार पंकज संतोष कुमार शुक्ला, अरुण कुमार पांडेय, उत्तम राठौर, योगेश कुमार यादव ने शासकीय योजनाओं तथा बैंकों के द्वारा दी जाने वाली ऋण प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
ट्रेनिंग में तीजमती साहू, आशा साहू, सरस्वती केंवट पार्वती साहू, कुसुमलता जमुना सूर्यवंशी सरोजनी कश्यप, ऋतु पांडेय, कौशिल्या रिद्धि इंद्रा महंत कुमारी केंवट बृहष्पति, पुष्पा साहू, बद्रिका केंवट, शैलबाई साहू, लीला कर्ष, लखेश्वरी कर्ष, रमशीला यादव, सुशीला साहू , मीना चंद्रा, सिंधुलता साहू, सहोदरा कर्ष, ममता साहू, हीरा बाई लहरे, मधु सूर्यवंशी, निशा सूर्यवंशी, सुमरन सूर्यवंशी, रामबाई चंद्रा, जानकी राही, सुकृता भैना दुर्गेस्वरी कर्ष, रजनी कहरा आदि महिलाएं भाग ले रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो