scriptTwo accused of stealing in Sune house arrested | सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 20, 2023 09:46:35 pm

Submitted by:

Ashish Tiwari

सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए जेवरात व नगदी रकम सवा लाख रुपए बरामद किया गया।

सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
plice girafat me aropi
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 फरवरी को अपने भाई की शादी की तैयारी के लिए अपने मायके बाराद्वार गई थी। घर में इसके सास एवं ससुर थे, रात करीबन 8 बजे घर से लगा दुकान बंद कर इसके सास ससुर शबरीया डेरा स्थित घर में सोने चले गए थे। 19 फरवरी की सुबह करीबन 6 बजे इसके सास एवं ससुर दुकान आकर खोले तो देखे कि घर के कमरे का दरवाजा एवं बाडी जाने का रास्ता खुला हुआ था। तब इसके ससुर द्वारा सूचना देने पर प्रार्थिया वापस घर आकर देखी तो कमरे के दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ था। आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। आलमारी के लाकर में रखा जेवरात का डिब्बा एवं पेटी नही था, जो इसके घर के बाद बरगद पेंड के नीचे पड़ा हुआ था। उसमे सोना एवं चांदी के कुछ जेवरात बिखरे पडे थे एवं सोने का हार, सोने का कान का लटकन एवं सकरी, सोने की अंगुठी, सोने का मांग की बिंदीया अन्य जेवरात एवं नकदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आस पास का बारिकी से खोजबीन एवं पतासाजी करने पर घटनास्थल से लोहे का तोता पाना मिला, जिसे घटना स्थल से जब्त किया गया है। विवेचना के दौरान संदेहियों बिरजु सुर्यवंशी एवं मुकेश सुर्यवंशी निवासी हथनेवरा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा सोने एवं चांदी के जेवर एवं नकदी रकम ४ हजार रुपए चोरी करना बताए। चोरी किए हुए सोने, चांदी के जेवर को घटना स्थल के पास बाडी में जमीन में गाढकर रखना एवं नगद रकम 4 हजार रुपए में से 2 हजार रुपए को खाने पीने में खर्च करना शेष रकम 2 हजार रुपए घर में रखना बताए जाने पर चोरी हुए माल मशरूका कुल कीमती 1 लाख 15 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया। आरोपी बिरजु सुर्यवंशी (23) वर्ष एवं मुकेश सुर्यवंशी (20) वर्ष दोनों निवासी हथनेवरा थाना चाम्पा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
----------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.