ट्रैक्टर चालक ने बाइक चालक को मारी ठोकर, दो की मौत, चालक फरार
पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

नवागढ. नवागढ थानांतर्गत ग्राम धाराशिव-रोगदा के मध्य बीती रात्रि लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक सरोज आदित्य पिता परसराम आदित्य उम्र 34 वर्ष निवासी बलौदा व श्रद्धा विश्वकर्मा पिता सरोज विश्वकर्मा निवासी खोखसा जो कि अपने धाराशिव स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ से खाना खाकर घर जाने के लिए निकले थे तब इसी बीच धाराशिव-रोगदा के बीच अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के विषय में जानकारी होने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे थे। कुछ ही समय में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ हो गई। आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से लोगों में नाराजगी है। कुछ लोगों ने नवागढ़ थाना में पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच में जुटी।
Read More : अभी भी जिले के 21 समितियों में धान का उठाव रिकार्ड में शेष, शार्टेज का आंकलन रूका
अब पाइए अपने शहर ( Janjgir Champa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज