scriptबोर्ड परीक्षा: मंडल ने दो परीक्षा केंद्रों को किया बंद | Two examination centers closed in board examination | Patrika News

बोर्ड परीक्षा: मंडल ने दो परीक्षा केंद्रों को किया बंद

locationजांजगीर चंपाPublished: Jan 19, 2020 06:59:18 pm

Submitted by:

Deepak Gupta

विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए किया गया बदलाव

बोर्ड परीक्षा: मंडल ने दो परीक्षा केंद्रों को किया बंद

बोर्ड परीक्षा: मंडल ने दो परीक्षा केंद्रों को किया बंद

जांजगीर-चांपा. दसवीं-बारहवीं बोर्ड के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक जिला जांजगीर के दो परीक्षा केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं दो नए परीक्षा केंद्र बनाने की मंजूरी दी है। इस तरह केंद्रों की संख्या तो नहीं बढ़ी है लेकिन विद्यार्थियों को इससे सहूलियत होने की बात कही जा रही है।
आगामी मार्च माह में होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में केंद्रों को लेकर भी मंडल ने बदलाव किए हैं। जिसमें परीक्षा केंद्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलखन का बंद कर दिया गया है। वहीं इनके स्थान पर महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण और अनुदान प्राप्त सरस्वती उमावि गोधना को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दरअसल, पूर्व में बनाए गए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण डेली सब्जी मार्केट के बीच में होने के कारण छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी और परीक्षा के दौरान व्यवधान हो रहा था। जिसके कारण उक्त केंद्र को बंद कर नगर के ही महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण को नवीन केंद्र बनाने अनुशंसा की गई थी। इसी तरह परीक्षा केंद्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलखन में परीक्षा के दौरान मिडिल स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी जिसको देखते हुए उक्त केंद्र को बंद कर सरस्वती उमावि गोधना को नवीन केंद्र बनाने प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मंडल ने मंजूर कर लिया।

इन विद्यालयों के छात्र बैठेंगे इन केंद्रों में
नवीन परीक्षा केंद्र महंतलाल उमावि शिवरीनारायण में शासकीय उमावि केरा, सशिमं केरा, संस्कार भारती उमावि केरा और महंतलाल स्कूल के छात्र शामिल होंगे। इसी तरह सरस्वती उमावि गोधना में अशासकीय शिशुमंदिर कुकदा, अशासकीय उमाशा प्रतिभा कुकदा, शासकीय हाईस्कूल कुरियादी आरएमएस व सरस्वती उमावि गोधना के छात्र परीक्षा दिलाएंगे।

49 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
शैक्षणिक जिला जांजगीर और सक्ती मिलाकर दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 49 हजार 462 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मार्च के पहले हफ्ते से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। मंडल ने इसके लिए समय सारिणी भी जारी कर दी है। जांजगीर में 66 तो सक्ती में 44 मिलाकर कुल 110 केंद्रों में परीक्षाएं होंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो