script

जमीन बचने का नहीं मिला कमीशन, तो दो पक्षों में हुई मारपीट मामला पहुँचा थाने

locationजांजगीर चंपाPublished: Jun 17, 2019 05:38:57 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

पैसों के आपसी लेनदेन को लेकर रविवार की शाम दो पक्षो में जमकर मारपीट(Fierce battle) हुई जिससे दोनों पक्षों के लोगो को चोंटे आई है । मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने(Police station) पहुँच गए । पुलिस ने दोनों पक्षो का मुलाहिजा कराकर रिपोर्ट(Report) दर्ज कर ली है ।

पैसों के आपसी लेनदेन को लेकर रविवार की शाम दो पक्षो में जमकर मारपीट(Fierce battle) हुई जिससे दोनों पक्षों के लोगो को चोंटे आई है । मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने(Police station) पहुँच गए । पुलिस ने दोनों पक्षो का मुलाहिजा कराकर रिपोर्ट(Report) दर्ज कर ली है ।

जमीन बचने का नहीं मिला कमीशन, तो दो पक्षों में हुई मारपीट मामला पहुँचा थाने

जांजगीर चांपा. कोरबा रोड आंगन ढाबा(Angan Dhaba) में पैसों के लेनदेन के विवाद का निपटारा करने दोनों पक्ष इकठ्ठा हुए थे । पहले दोनों एकसाथ काम करते थे । शाम 6 बजे कुरदा निवासी राजू राजपूत के साथ नरसिंह साहू ,लक्ष्मीनारायण साहू अपने लोगो के साथ पहुचे थे । वही निलेन्द्र पांडेय अपने साथी संजू विश्वकर्मा व अक्की तथा अन्य लोगो के साथ बातचीत करने पहुचे थे । लेकिन बातचीत के दौरान दोनों पक्षो में बहस हो गई और वह मारपीट में तब्दील हो गई ढाबा के सामने आधे घंटे तक दोनों पक्ष में जमकर मारपीट(Fierce battle) हुई । खून निकलते तक एक दूसरे से लड़ते रहे इसके बाद दोनों पक्ष थाने(Police station) पहुच गए और जमकर हल्ला करने लगे लेकिन टीआई की फटकार के बाद दोनों पक्ष शांत हुए । पुलिस ने दोनों पक्षो का मुलाहिजा कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है । राजू राजपूत की रिपोर्ट पर पुलिस ने धीरेंद्र पांडेय , निलेन्द्र पांडेय , संजू विश्कर्मा व अक्की के खिलाफ शिकायत दर्ज की है वही निलेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट पर राजू राजपूत ,लक्ष्मीनारायण साहू व नरसिंह साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज की है । विवाद के सम्बंध में धीरेंद्र पांडेय का कहना है कि राजू राजपूत से हमारा कोई लेनदेन नही है वह हमसे गुंडागर्दी से पैसे वसूल करना चाहता है उसी संबंध बातचीत के लिए बुलाया था जिसमे मेरा भाई अपने साथियों के साथ गया था । वही राजू राजपूत का कहना है कि हम लोग पहले धीरेंद्र पांडेय के साथ काम करते थे वह जमीन का काम करता है उसकी जमीन हम लोग बिक़वाये थे जिसका हमे कमीशन नही दिया है इसके साथ काम किये उसका भी पैसा नही दिया है मुझे एंव मेरे साथियों को पैसा लेना है उसी सम्बंध बातचीत के लिए वहाँ पहुचे थे । पुलिस दोनों पक्ष की बात सुनकर विवेचना कर रही है ।

टीआई ने चलाई लाठी
दोनों पक्ष मारपीट करने के बाद थाने पहुच गए व उनके साथ अनेक लोग भी थाने पहुचकर हंगामा करने लगे तब टीआई राजेश चौधरी ने फटकार लगाते हुए जमकर लाठी चलाई और भीड़ को खदेड़ दिया । टीआई के तेवर देखकर कई लोग भाग गए और जब मामला शांत हुआ तब टीआई उनकी बात सुने और आगे की कार्रवाई की।

ट्रेंडिंग वीडियो