
CG Rape Case: दो साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को सड़कों पर लोगों का हुजूम देखने को मिला। महाकाली संगठन के बैनर तले विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों ने हाथों में मोमबत्ती थामकर आरोपी को मृत्युदंड देने के अलावा बच्ची के अच्छे ईलाज की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला।
ज्ञात हो कि शनिवार की रात घटित घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था दो साल की मासूम बच्ची के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद उसको मरा समझ कचरे के ढेर में फेक दिया था जिसको आसपास मौजूद लोगों ने देखा।
इसके बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया था। लेकिन शहर के लोगों ने इस घिनौने कृत्य के लिए आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की मांग की है। नेताजी चौक से कचहरी चौक शहीद स्तंभ तक पैदल कैंडल मार्च निकाला गया।
महाकाली संगठन के संरक्षक स्वामी सुरेंद्र नाथ एवं सनत गुरूजी द्वारा महाकाली संगठन की ओर से पीड़ित बच्ची के ईलाज के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की गईं है। वहीं समाज सेवी केदार सिंह राठौर द्वारा 10 हजार देने की घोषणा की है। इसके अलावा पार्षद देव गढ़ेवाल के नेतृत्व में कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा व कार्रवाई की मांग की।
Updated on:
22 Oct 2024 06:29 pm
Published on:
22 Oct 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
