30 दिन के भीतर पुल निर्माण का अल्टीमेटम!
जांजगीर चंपाPublished: Dec 02, 2022 08:55:57 pm
जांजगीर शहर के बीच बीटीआई चौक के पास स्थित नहर पुल का निर्माण कर्ता ठेकेदार को ३० दिसंबर तक पुल निर्माण करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जिस हिसाब से काम की रफ्तार दिखाई पड़ रही है उस हिसाब से अभी पुल निर्माण को चार महीने से कम नहीं लगेगा।


30 दिन के भीतर पुल निर्माण का अल्टीमेटम!
जांजगीर-चांपा। इधर, जनवरी माह में रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़े जाने की सुगबुगाहट भी चल रही है। जिसके चलते पुल निर्माण में अपरोध उत्पन्न हो सकता है। गौरतलब है कि, बीटीआई चौक जांजगीर स्थित नहर में पुल निर्माण कर सड़क चौड़ीकरण के लिए कवायद युद्ध स्तर पर जारी है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस पुल के निर्माण को प्राथमिकता के साथ जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन काम की रफ्तार काफी धीमी है। ६५ लाख ७० हजार रुपए के इस काम को बिलासपुर के आरएसएस कंसट्रक्शन को दिया गया है। शुरूआती दौर में काम युद्ध गति से चल रहा था लेकिन अब काम की रफ्तार दिखाई नहीं पड़ रही है। जिसके चलते कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता को मौके पर बुलाकर काम युद्ध स्तर में कराने के लिए अल्टीमेटम दिया है। लेकिन दूसरी ओर जनवरी माह में जिले के किसान रबी फसल में नहर से पानी छोडऩे की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते काम तीन माह तक डिले हो सकता है। हालांकि अभी नहर में पानी दिए जाने की बात पर मोहर नहीं लगी है लेकिन किसान अड़ जाएंगे तो पुल निर्माण की गति रुक सकती है।
यह भी होगी दिक्कत
यदि नहर में पानी छोड़ा गया तो नहर के टूटे हुए हिस्से को फिर से बनाना पड़ेगा। क्योंकि नहर के दोनों ओर को तोड़ दिया गया है। जिससे नए सिरे से बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में विभागीय अफसर चाहेंगे कि रबी फसल के लिए नहर में पानी न दिया जाए। हालांकि आने वाला समय बताएगा कि आगे होगा क्या।
ठेकेदार को काम की रफ्तार बढ़ाने कहा गया है। इस संबंध में कलेक्टर भी लगातार अपडेट ले रहे हैं। ताकि किसी भी सूरत में काम समय पर पूरा हो।
-सतीष सराफ, ईई, सिंचाई विभाग