अनियंत्रित बाइक स्वागत द्वार से टकराया, मौके पर ही मौत
अनियंत्रित बाइक स्वागत द्वार से अचानक टकरा गया। जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक में बच्चे व मृतक की पत्नी को गंभीर चोटे आई। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
जांजगीर चंपा
Published: May 29, 2022 07:59:21 pm
अनियंत्रित बाइक स्वागत द्वार से अचानक टकरा गया। जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक में बच्चे व मृतक की पत्नी को गंभीर चोटे आई। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के गांव भड़ेसर गांव का रहने वाला गोरेलाल यादव (43) अपनी पत्नी भवन्ति यादव (40) और बेटा पीयूष यादव के साथ मुंडन कार्यक्रम के लिए चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर जा रहे थे। साथ में दो अन्य बाईक में परिजन भी थे। चंद्रपुर के पहले हसौद थान क्षेत्र के कैथा गांव के पास बाईक अनियंत्रित हो गई और सीधे स्वागत द्वार से जा टकराई। घटना में बाईक चला रहे गोरेलाल यादव का सिर सीधे स्वागत द्वारा से टकराया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी और बेटे को मामूली चोट आई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को फोन किया गया। पुलिस तत्काल घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। साथ ही पुलिस पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रवाना कर दिया है।
खुशी का माहौल मातम में बदला
यादव परिवार खुशी-खुशी तीन अलग-अलग बाइक में सपरिवार चंद्रपुर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक घर के मुखिया का ही सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
हेलमेट पहने होते तो बच जाती जान
पुलिस लगातार आम लोगों को ट्रैफिक के बारे जागरूक कर रही है। साथ ही बाइक चालक को हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते है। आज शायद गोरेलाल यादव हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी। इसलिए लोगों को चाहिए की बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने।
-----------

mritak
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
