चांपा में उत्कल सवा घंटे तो साउथ बिहार के पहिए 1 घंटे तक थमे रहे
बिलासपुर मंडल के हिमगिर स्टेशन में रेल रोको आंदोलन का असर मुंबई-हावड़ा रुट पर चलने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा। कई ट्रेनें घंटों तक स्टेशनों में खड़ी रही और यात्री हलाकान होते रहे। अप और डाउन दोनों दिशाओं की ओर चलने वाली कई ट्रेने इसके चलते घंटों तक स्टेशनों में रोकनी पड़ी।
जांजगीर चंपा
Published: June 12, 2022 06:30:12 pm
जांजगीर-चांपा. जिले के भी चांपा, बाराद्वार और सक्ती स्टेशन में ट्रेनों के पहिए थमे रहे। उत्कल एक्सप्रेस चांपा में सवा घंटे तक खड़ी रही। वहीं साउथ बिहार एक्सप्रेस के पहिए भी सक्ती स्टेशन में ५५ मिनट तक थमे रहे। इसी तरह पुणे- हावड़ा दूरंतो भी बाराद्वार स्टेशन में ५६ मिनट तक खड़ी रही। रेल रोको आंदोलन के तहत सुबह ८.४५ बजे से १२.३० बजे तक विभिन्न ट्रेनों को स्टेशनों में नियंत्रित कर व्यवस्था बनाई गई। दोपहर १२.३० बजे हड़ताल खत्म होने के बाद जाकर गाडिय़ों को रवाना किया गया जिसके बाद यात्रियों की जान पर जान आई।
गौरतलब है कि गोंदिया एक्सप्रेस को चलाने और टाटा-इतवारी पैसेंजर का स्टापेज हिमगिर रेलवे स्टेशन में देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया। लोग ट्रेक पर आकर बैठ गए। इसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ गया। जिसके चलते ट्रेन कई ट्रेनें विलंब से रवाना हुई। इस आंदोलन के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कई गाडिय़ों के पहिए रुक गए। जिले के चांपा, बाराद्वार और सक्ती स्टेशनों में टे्रेनों को रोका गया। गाड़ी संख्या १८४७८ योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल चांपा में ११.२८ बजे से १२.४३ बजे तक खड़ी रही। इसी तरह गाड़ी संख्या १३२८७ दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहारी सक्ती में ११.४० बजे से १२.५५ बजे तक खड़ी रही तो वहीं गाड़ी संख्या १२२२१ पुणे-हावड़ा दूरन्तो के पहिए बाराद्वार स्टेशन में ११.४० बजे से १२.४६ बजे तक थमे रहे। यात्री इतने लंबे समय तक गाडिय़ों के रुकने से हलाकान होते रहे। अंत में हिमगिर में रेल रोको आंदोलन समाप्त होने से १२.३० बजे के बाद जाकर गाडिय़ों को आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। बिलासपुर के सहायक जनसंपर्क निरीक्षक अंबिकेश साहू ने बताया कि बिलासपुर मंडल के हिमगिर रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के तहत दपूमरे के कुछ गाडिय़ों को स्टेशनों में नियंत्रित किया गया। आंदोलन समाप्त होने पर दोपहर १२.३० बजे के बाद गाडिय़ों का परिचालन फिर से शुरु हो गया।
ये गाडिय़ां हुई प्रभावित
गाडिय़ां स्टेशन में रुकी रही
बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रायगढ़ में 11.30 से 12.43 बजे तक
जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल रायगढ़ में 12.30 से 13.05 बजे तक
साईं शिरडी- हावड़ा एक्सप्रेस खरसिया में 11.28 से 12.43 बजे तक
योग नगरी ऋषिकेश- पुरी उत्कल चांपा में 11.45 से 12.45 बजे तक
दुर्ग-राजेन्द्र नगर साउथ बिहार सक्ती में 11.40 से 12.55 बजे तक
पुणे-हावड़ा दुरन्तो बाराद्वार में 11.40 से 12.46 बजे तक
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर में 11 से 12.55 बजे तक
पुरी-वलसाड हिमगीर स्टेशन में 9.30 बजे से 12.32 बजे तक
शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस बेलपहाड़ में 9.40 से 12.35 बजे तक
शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस झारसुगुड़ा में 10.55 से 13.03 बजे तक

यात्री होते रहे हलाकान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
