जांजगीर चंपा

भवरमाल के ग्रामीणों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Boycott of election: निकाय चुनाव से पहले ग्रामीणों का गुस्सा सामने आने लगा है। शुक्रवार को भवरमाल के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। कहा…

जांजगीर चंपाSep 27, 2019 / 07:26 pm

Vasudev Yadav

भवरमाल के ग्रामीणों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

जांजगीर-बम्हनीडीह. बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम भंवरमाल के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट एवं जिला पंचायत का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों की मांगें थी कि बीते तीन दशक से हम वोट डालने के लिए पांच किलोमीटर दूर के गांव पिपरदा जाते हैं। जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते हम अलग से ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर वे आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदार प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें
रात में करता है फोन और कहता मैं तेरे लिए कोसे की साड़ी ले दूंगा, प्यून की पत्नी ने चंद्रपुर सीएमओ पर लगाए ये आरोप…

गौरतलब है कि ग्राम भवरमाल पिपरदा का आश्रित ग्राम है। गांव की आबादी 984 है। केवल 16 वोट कम होने के कारण इस गांव का ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण वे बीते तीन दशक से पिपरदा गांव वोट देने जाना पड़ता है। वहीं हर काम के लिए वे उन्हें पिपरदा पर निर्भर होना पड़ता है। अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंच गए। ग्रामीणों की मांग थी कि भवरमाल को अलग से ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए। ताकि वे स्वतंत्र रूप से ग्राम का विकास कर सकें।

ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद ग्रामीण जिला पंचायत पहुंच गए। जिला पंचायत में ग्रामीण अपनी मांग उपसंचालक के पास बयां कर रहे थे तब उपसंचालक ने नियमों का हवाला देते हुए उनकी मांगों में असमर्थता व्यक्त की। उनका कहना था कि उनके गांव को आसपास के गांव में शामिल किया जा सकता है। चूंकि पिपरदा की दूरी अधिक है वहीं ग्राम पंचायत रोहदा की दूरी कम है। इसके चलते इस गांव को रोहदा ग्राम पंचायत में शामिल किया जा सकता है, जिससे ग्रामीण सहमत हुए।
यह भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा : पिंडदान कर बोधगया से लौट रहे ग्रामीणों की बस मोरगा के पास पलटी, 28 यात्री घायल

16 वोट कम इसलिए नहीं बन पा रहा ग्राम पंचायत
आपको बता दें कि गांव की आबादी 984 है। वर्ष 2011 के जनगणना के मुताबिक ग्राम पंचायत बनाने के लिए एक हजार जनसंख्या की जरूरत पड़ती है। यदि गांव में 16 लोगों का नाम और जुड़ा होता तो भवरमाल को ग्राम पंचायत का दर्जा मिल गया होता। लेकिन सर्वे सूची में मात्र 16 वोट कम पड़ रहे हैं। जिसके चलते गांव को ग्राम पंचायत किसी भी सूरत में नहीं बनाया जा सकता।

-2011 के सर्वे सूची के मुताबिक गांव की आबादी 984 है। जिसके चलते उस गांव को ग्राम पंचायत नहीं बनाया जा सकता। यदि सर्वे सूची के मुताबिक गांव की आबादी एक हजार से अधिक होती तो निश्चित ही गांव को ग्राम पंचायत का दर्जा मिल सकता था।
अभिमन्यु साहू, उपसंचालक पंचायत

Home / Janjgir Champa / भवरमाल के ग्रामीणों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.