बेसहारा महिलाओं से वसूल रहे पैसा, नहीं देने पर दी जा रही जान से मारने की धमकी
सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रही दो महिलाओं से दबंगई दिखाते हुए पैसा वसूल किया जा रहा है। पैसा नहीं देने पर मकान खाली करने व जान से मारने की धमकी तक भी दिया जा रहा है। इससे परेशान होकर महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
जांजगीर चंपा
Updated: March 26, 2022 12:52:18 pm
एसपी को सौपे ज्ञापन में समीपस्थ गांव खोखरा निवासी अघनबाई पति बाबूलाल सूर्यवंशी ने बताया कि खोखरा गांव के धाराशिव मोड़ के पास सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहती है। उसके पति मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग है। उसके छोटे-छोटे बच्चे है, जिनकी पालन-पोषण करने की जवाबदारी अघनबाई पर ही है। अघनबाई ने एसपी को शिकायत में बताया है कि बाल्को निवासी प्रतिभा द्विवेदी पति राजेश द्विवेदी और बलौदा बाजार निवासी निशा शुक्ला पति फणेन्द्र शुक्ला उसे डरा धमका 2 वर्ष पूर्व 23 हजार रुपए नगद रकम वसूल कर ले गए थे। अब भी बार-बार रकम की मांग करते है। उसने बताया है कि सप्ताह भर पहले भी प्रतिभा द्विवेदी, निशा शुक्ला कार मे सवार होकर कुछ अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुंचे और उसे डरा धमका कर गाली-गलौच करते हुए उसके द्वारा शासकीय भूमि पर बनाए मकान से बेदखली करा देने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगे तथा नहीं देने पर दुव्र्यवहार करने लगे। अघनबाई ने बताया है कि वह बार-बार धमकी व रकम वसूली से परेशान है। इस समस्या से निजात चाहती है। अघनबाई ने एसपी से दोनों महिलाओं पर कार्रवाई की मांग की है। वही जब पुलिस ने मामले की जांच की, तब दूसरी महिला सुरजा भी सामने आई। महिला सुरजा ने अपने बयान में बताई है कि मेरे पति बोल नहीं सकते घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर हैं। जहां प्रतिभा द्विवेदी व बजरंग शर्मा मेरे घर तीन बार आ चुके है। घर को तोडऩे की बात करते हुए जमीन को खाली करो या फिर 40 हजार दो कहते हुए धमकी दिया जा रहा है।

mentes krte karmchari
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
