क्षेत्र के नहरों में पानी की धार हुई कम, किसान बोले-हो जाएगी फसल बर्बाद
जांजगीर चंपाPublished: Oct 17, 2023 06:57:20 pm
Janjgir Champa News: मौजूदा खरीफ वर्ष में फ़सल उत्पादन अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद किसान फसल की कटाई करेंगे।


क्षेत्र के नहरों में पानी की धार हुई कम
सरवानी। Chhattisgarh News: मौजूदा खरीफ वर्ष में फ़सल उत्पादन अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद किसान फसल की कटाई करेंगे। मानसून विदाई के साथ इस वर्ष जिले मे औसतन कम बारिश हुई है। जिससे पर्याप्त मात्रा में खेतों में पानी एकत्रित नहीं हुआ है और पूर्व से भी नहर के माध्यम से ठीक से पानी नहीं मिला है। अभी भी खेतों में पानी की आवश्यकता है पर मानसून के विदाई के साथ नहरों से भी पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसान परेशान है।