scriptदो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, जमड़ी नाले में ट्रैक्टर फंसा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवागमन | Weather: Heavy rain disturbed the People's lives | Patrika News

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, जमड़ी नाले में ट्रैक्टर फंसा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवागमन

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 29, 2019 07:18:10 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Weather: जाते-जाते मानसून ने लौटकर ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि अंचल पानी-पानी हो गया है। शनिवार से हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करने को मजबूर हैं।

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, जमड़ी नाले में ट्रैक्टर फंसा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवागमन

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, जमड़ी नाले में ट्रैक्टर फंसा, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवागमन

जांजगीर-चांपा. जिले में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। एक ओर गांव व शहरों की गलियां लबालब हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर नदी नाले भी पूरी तरह से उफान पर है। बारिश के चलते लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। लोग घरों में दुबके हुए हैं।
पिछले दो दिनों की बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को बारिश शुरू हुई है वह लगातार रविवार की रात तक जारी रहा। लगातार बारिश होने से लोगों को अपने घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। वहीं शहरी इलाकों में बारिश की वजह से गली मोहल्लों में नाली का पानी सड़कों पर आ गया था। इसके चलते लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो चुका है। बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी कामकाजी लोगों को हुई।
बारिश का असर सबसे अधिक ग्रामीण इलाके में हुई। एक ओर किसानों का खेत पूरी तरह से लबालब भर गया है। इससे फसल नुकसान होने की आशंका है। वहीं कई गांव भी ऐसे हैं जिन्हें नदी नाले पार कर आवागमन करना पड़ता है। ऐसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बम्हनीडीह, सक्ती, मालखरौदा, डभरा इलाके में कई गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को नाला या छोटी नदी पार कर एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है। ऐसे गांवों के बीच बहने वाली नदी या नाला पूरी तरह से उफान पर है। इसके चलते ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ा।
यह भी पढ़ें
Heavy Rain: 30 घंटे से जिले में हो रही भारी बारिश, कई बस्तियों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

जमड़ी नाला उफान पर
शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बम्हनीडीह ब्लाक में बहने वाला जमड़ी नाला दो दिनों से उफान पर है। इस रूट में आवागमन करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को नाले के ऊपर पानी होने से गौरव ग्राम अफरीद व सोंठी के बीच जमड़ी नाले में एक ट्रैक्टर फंस गया। दरअसल चालक नाले के उपर बहते पानी के बाद भी ट्रैक्टर निकालना चाह रहा था, लेकिन नाला उबड़-खाबड़ होने के कारण ट्रैक्टर बीच पुल में ही फंस गया। इसके चलते इस रूट में आवागमन ठप हो गया। लोग किसी तरह टोचन लगाकर ट्रैक्टर को बाहर निकाले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो