जावरा

सीएम तक फरयाद पहुंचने से पहले मौत

मृतक अध्यापक की जेब से मिला सीएम के नाम पत्र

जावराFeb 04, 2018 / 05:33 pm

harinath dwivedi

जावरा। आलोट के समीप धापना में माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ अध्यापक विकास पिता राजेंद्र खरे की शनिवार को दोपहर में रतलाम-जावरा के मध्य फोरलेन पर हसनपालिया के समीप सड़क हादसें में मौत हो गई। विकास बाईक से जावरा की और आ रहा था। उसने हेलमेट भी पहन रखी थी। अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गिरा और उसे सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई। मृतक के जेब से एक पत्र भी मिला है जो सीएम के नाम था। इसमें उसने अपना स्थानांतरण अपने गृहजिले में करने की मांग पारिवारीक स्थिति को लेकर की थी। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र में हसनपालिया के समीप बाइक से जावरा की और आ रहे विकास को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह बाईक सहित हाईवे पर गिर गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की हेलमेट पहने होने के बाद भी उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौत हो गई। जावरा अस्पताल में उसे लाया गया। जहां आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान तो हुई लेकिन परिजनों से संपर्क में लंबा समय लग गया। इधर आईए पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार की परेशानियों के चलते सीएम से ट्रांसफर की मांग करने वाला विकास को भले ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास था, लेकिन अपना ट्रांसफर होने से पहले ही शनिवार को सड़क हादसें में उसकी मौत हो गई।
यह लिखा पत्र में
विकास खरे के जेब से पत्र मिला, जो उसने सीएम शिवराजसिंह चौहान के नाम लिखा था। इसमें लिखा था कि मेरा कर्तव्य स्थल मेरे घर से ५५० किमी की दूरी पर है। घर पर मेरे वृद्ध माता-पिता अकेले रहते है। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं। पत्र में विकास ने सीएम से स्थानांतरण नीति को ऑनलाइन की बजाए ऑफ लाइन करते हुए अपना स्थानांतरण अपने गृह जिले नरसिंहपूर करवाने की मांग की थी। इससे वह शैक्षणिक कार्य के साथ अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन कर सकें। परिवार की परेशानियों के चलते सीएम से ट्रांसफर की मांग करने वाला विकास को भले ही अपनी जिम्मेदारी का एहसास था, लेकिन अपना ट्रांसफर होने से पहले ही शनिवार को सड़क हादसें में उसकी मौत हो गई।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.