scriptबुक, फूड, सांग, डांस, हॉट फेस्टिवल के साथ देश को आगे लाना है | government news | Patrika News

बुक, फूड, सांग, डांस, हॉट फेस्टिवल के साथ देश को आगे लाना है

locationजावराPublished: Mar 01, 2020 05:50:07 pm

Submitted by:

Akram Khan

बुक, फूड, सांग, डांस, हॉट फेस्टिवल के साथ देश को आगे लाना है

बुक, फूड, सांग, डांस, हॉट फेस्टिवल के साथ देश को आगे लाना है

बुक, फूड, सांग, डांस, हॉट फेस्टिवल के साथ देश को आगे लाना है

जावरा। भगतङ्क्षसह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा पर शनिवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में शशि मेहता, नारायण पाटीदार उपस्थित थे। एक भारत श्रेष्ठ भारत भारत सरकार की योजना है योजना के अनुसार पूरे भारत को एक संख्या में खड़ा करना है और प्रत्येक राज्य दूसरे राज्य के साथ अपने संस्कार और संस्कृति की भागीदारी करें जिसके अंतर्गत बुक फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल, सॉग फेस्टिवल, डांस फेस्टिवल, हॉट फेस्टिवल के साथ ही अन्य प्रकार की गतिविधियां आती है।
शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत 50 छात्र एवं छात्राओं का नामांकन किया गया है। पूरे वर्ष भर मणिपुर कल्चर को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आगे भी किया जाएगा। उसके पश्चात 50 बच्चों का एक दल मणिपुर की यात्रा पर जाएगा एवं मणिपुर से एक दल मध्यप्रदेश में आएगा महाविद्यालय का चयन शासन के निर्धारित निर्देशानुसार किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को शासन की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र चौरसिया ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। छात्रों से इस योजना में जुडऩे का आह्वान किया जरूरी नहीं कि 50 बच्चों में उनका नाम आए सारे बच्चों को इसमें शामिल होकर कल्चरल गतिविधियों से जुडऩा चाहिए। इस अवसर पर शशि मेहता मैडम ने छात्रों को पूरे भारत की विभिन्न नेताओं के बारे में परिचय करवाया एवं इन विभिन्न नेताओं को समझने एवं अपनी संस्कार और संस्कृति को विभिन्न राज्यों में बताने का और समझाने का प्रयास करना चाहिए डॉ नारायण पाटीदार, डॉ मंजुला एलांसे, डॉ राधा मुझालदे, डॉ आभा सक्सैना, डॉ शर्मिला चौहान, डॉ रमेश वसुनिया, डॉ संगीता जटिया उपस्थित रहे।
संचालन डॉ विद्या तिवारी ने किया। आभार डॉ किराड़े ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो