script100 km race had to be done between Sanna to Garden to get the dead bod | शव का पीएम कराने सन्ना से बगीचा के बीच १०० किमी की लगानी पड़ी दौड़ | Patrika News

शव का पीएम कराने सन्ना से बगीचा के बीच १०० किमी की लगानी पड़ी दौड़

locationजशपुर नगरPublished: Sep 22, 2022 12:40:06 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

विडंबना: तालाब में डूबकर पहाड़ी कोरवा की मौत

jila chikitsalay
jashpur Jila chikitsalay
जशपुरनगर. जिले के पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र सन्ना में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गरीब पहाड़ी कोरवाओं को समाज के एक सदस्य के तालाब में डूबकर मौत के बाद उसके पोस्टमार्टम के लिए हलेकान होना पड़ा। मामला जिले के सन्ना क्षेत्र के चम्पा गांव की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव के रहवासी लालचंद राम पुता घुनसी राम 50 साल की कल गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से मृत्यु हो गई थी। परिजनो के अनुसार मृतक मिरगी की बीमारी से ग्रस्त था। अंदेशा जताया जा रहा है कि नहाने दौरान मिरिगी का दौरा आने से घटना हुई होगी। घटना की सूचना पर सन्ना पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध किया है।घटना के संबंध में परिवार के लोगों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक न होने के कारण मृतक के स्वजनों को शव को 50 किलोमीटर दूर सन्ना से बगीचा ले कर आने का फरमान चिकित्सकों ने सुना दिया। स्वास्थ्य विभाग के इस तुगलकी फरमान से मृतक के स्वजनों के साथ पूरे ग्रामीण हैरान परेशान होकर शव को लेकर जाने का साधन के इंतजार में बैठे रहे बाद में विभाग के एंबुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए बगीचा ले जाया गया और फिर बगीचा से पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतक के घर तक पहुंचाया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.