scriptकिसान के घर से एक दर्जन बकरियों की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज | A dozen goats stolen from farmer's house case registered in police | Patrika News

किसान के घर से एक दर्जन बकरियों की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

locationजशपुर नगरPublished: Dec 06, 2022 02:16:47 pm

Submitted by:

CG Desk

Theft of goats: जिले से चोरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनते ही आप हैरान रह जाएंगे। असल में, इस मामले में किसी सामान या गहने की नहीं बल्कि बकरी की चोरी हो गई है। जी हाँ, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाकरगांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से 13 बकरीयों की चोरी कर ली।

.

file photo

Theft of goats: जिले से चोरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनते ही आप हैरान रह जाएंगे। असल में, इस मामले में किसी सामान या गहने की नहीं बल्कि बकरी की चोरी हो गई है। जी हाँ, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाकरगांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से 13 बकरीयों की चोरी कर ली।

चोरी करने के बाद चोर वहां से भाग निकले। जब इस घटना की जानकारी बकरी के मालिक काे हुई तो बहुत उदास हो गया। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।

जानकारी के अनुसार पाकरगांव के गौटियापारा के बुटिया लकड़ा के घर से बकरी की चोरी हुई है। बीती रात बुटिया व उसका परिवार खाना खाकर सोने चला गया। इसी दौरान चोरों ने किसान के घर से चुपचाप बकरी चोरी कर ली। इसके बाद वे वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

यह भी पढ़ें: लकवे से पीड़ित वृद्ध महिला को पति ने पिलाया मिटटी तेल, उपचार के दौरान हुई मौत, ये है पूरा मामला…

बकरियों की ढूंढने की गुहार
सुबह जब बुटिया सोकर उठे तो उन्हें बकरी चोरी की की जानकारी लगी। इसके बाद बुटिया लकड़ा ने चोरी की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। मामले में पीड़ित किसान ने पुलिस से अज्ञात चोरों की पतासाजी कर बकरियों की ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी किसान को बकरियां ढूँढने का आश्वासन दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो