scriptAngry young man attacked with Tangia to stop drinking Liquor | परिजनों ने शराब पीने से किया मना.. आक्रोशित युवक ने टंगिया से किया वार, 3 गंभीर | Patrika News

परिजनों ने शराब पीने से किया मना.. आक्रोशित युवक ने टंगिया से किया वार, 3 गंभीर

locationजशपुर नगरPublished: Aug 27, 2023 02:34:29 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Crime News : जिला मुख्यालय जशपुर के बांकी टोली स्थित एक किराए के एक मकान में निवासरत युवक ने शराब नहीं मिलने से नाराज अपने परिवार पर टांगिया से हमला कर अपने परिजनों को ही गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

आक्रोशित युवक ने टंगिया से किया वार
आक्रोशित युवक ने टंगिया से किया वार
CG Crime News : जिला मुख्यालय जशपुर के बांकी टोली स्थित एक किराए के एक मकान में निवासरत युवक ने शराब नहीं मिलने से नाराज अपने परिवार पर टांगिया से हमला कर अपने परिजनों को ही गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.