scriptBJP preparing to lay siege to Congress with road agitation | सड़क आंदोलन से कांग्रेस की घेराबंदी करने की तैयारी में भाजपा | Patrika News

सड़क आंदोलन से कांग्रेस की घेराबंदी करने की तैयारी में भाजपा

locationजशपुर नगरPublished: Oct 13, 2022 12:53:43 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

सियासत: पदयात्रा निकालकर, प्रधानमंत्री आवास, बिजली बिल, बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपाई करेंगे प्रदर्शन

 The BJP leaders of the district attended the meeting.
बैठक में शामिल जिले के भाजपा नेता।
जशपुरनगर. इस आंदोलन की रूपरेखा और रणनीति तय करने के लिए, विष्णुदेव साय के गृह मंडल दोकड़ा में बैठक रखी गई, जिसमे जिले बड़ी संख्या में भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक के बाद पार्टी की ओर होने वाले सड़क आंदोलन की घोषणा कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। जिसमें जिले के सभी दिग्गज नेता इस आंदोलन में शामिल होकर बंदरचूवा, दोकड़ा से फरसाबहार मार्ग में बंदरचूवा से पदयात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होकर इस मार्ग में पदयात्रा करेगी तथा रात्रि विश्राम छताबार में होगी। दूसरे दिन 18 अक्टूबर को छाताबर से पदयात्रा शुरू कर फरसाबहार में समाप्त होगी, जहां विशाल कार्यक्रम आयोजित होगी जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.