भाजपा कार्यकर्ताओं ने जशपुर विधायक के निवास का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन
जशपुर नगरPublished: Feb 23, 2023 12:01:13 am
प्रदर्शन: मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत खोला मोर्चा


जशपुर बस स्टैंड में आमसभा को संबोधित करते कृष्ण कुमार राय।
जशपुरनगर. बुधवार को जशपुर विधानसभा में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में मोर आवास-मोर अधिकार, अभियान कार्यक्रम के तहत, जशपुर विधायक विनय भगत के सन्ना रोड स्थित निवास का घेराव कार्यक्रम किया गया, जिसमें जनता का भारी समर्थन मिला। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अपने हक की मांग करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास हमें दो, यह हमारा अधिकार है। जिला मुख्यालय जशपुर में बस स्टैंड में आयोजित भाजपा के आमसभा के बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता, आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ बस स्टैंड से रैली निकाल कर विधायक निवास को घेरने पहुंचे। जहां पुलिस प्रशासन ने बेरिकेट्स लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया, जहां पर कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों ने भूपेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।