रायगढ़ जिले के लैलूंगा से पत्थलगांव चलने वाली सितारा बस हादसे का शिकार हो गई। पत्थलगांव-रायगढ़ मार्ग पर पत्थलगांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवपुर मुडागांव के पास यह हादसा हुआ। डेढ़ दर्जन यात्रियों को लेकर सितारा बस पत्थलगांव आ रही थी।
वह शिवपुर मुड़ागांव स्थित नाले के पास पहुंची ही थी कि ड्राइवर की लापरवाही से बस पुलिया से होते हुए उफनते नाले में गिर गई। हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। पानी में बस गिरने से यात्रियों को चोटें भी आईं। वहां से गुजर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े तथा इसकी सूचना पत्थलगांव व लैलूंगा पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें
झारखंड से आए 4 शूटरों ने विधवा महिला को मारी गोली, रिटायर्ड शिक्षक ने अपने 2 दामाद को दी थी सुपारी आरटीओ नहीं करता जांच
दरअसल इन दिनों परिवहन विभाग (RTO department) द्वारा यात्री बसों के दस्तावेजों के अलावा उनके चालकों के लायसेंस या अन्य दस्तावेज की जांच नहीं की जा रही है, जिसके कारण नौसिखिये चालक हाथ साफ करने यात्री बस या अन्य वाहनो को सड़कों पर फर्राटे भरने लग जाते हैं।
आज की घटना भी चालक की लापरवाही (Driver negligence) के कारण घटित होना बताया जा रहा है। यात्रियों की मानें तो ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। यात्रियों का कहना है कि जैसे-तैसे पानी में समाती जा रही बस से निकलकर उन्होंने अपनी जान तो बचा ली पर उनके कीमती मोबाइल फोन और अन्य बैग आदि पानी के तेज प्रवाह में बह गए।