जशपुर नगर

व्यापारी ने किसानो को धमकाया, IG हैं मेरे मौसा जहां शिकायत करनी है करो

जिले के पंडरापाट गांव के किसानो ने गाँव के ही व्यापारी सुभाष अग्रवाल का खेत लीज पर लेकर खेती की थी। अब फसल पक कर तैयार हो गयी है। किसान उसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं। इधर धान खरीदी भी देर से शुरू हुई है।

जशपुर नगरDec 03, 2019 / 05:54 pm

Karunakant Chaubey

जशपुर. जिले के एक व्यापारी द्वारा किसानो का शोषण करने और उसे धमकाने का मामला सामने आया है। जहां व्यापारी ने किसानो द्वारा अपने फसल के बिकने से पहले ही पैसे मांगने लगा और अपने रिश्तेदार के पुलिस अधिकारी होने बात कह कर पैसे देने से मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जिले के पंडरापाट गांव के किसानो ने गाँव के ही व्यापारी सुभाष अग्रवाल का खेत लीज पर लेकर खेती की थी। अब फसल पक कर तैयार हो गयी है। किसान उसे बेचने की तैयारी कर रहे हैं। इधर धान खरीदी भी देर से शुरू हुई है।
ऐसे में व्यापारी जबरदस्ती किसानो से फसल बिकने से पहले ही पैसे की मांग कर रहा है। किसानो का कहना है कि जब फसल बिकेगी तभी तो हम पैसे दे पाएंगे। ऐसे में उसने किसानो को धमकी दी तो किसानो ने इसकी शिकायत करने की बात कही। उनकी बात सुन व्यापारी उन्हें फिर धमकाया और कहा कि मेरे मौसा पुलिस विभाग में IG हैं। जहाँ शिकायत करनी है करो।

ये भी पढ़ें: सेन्ट्रल जेल में दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष, गिलास से बनाया था धारदार हथियार

Hindi News / Jashpur Nagar / व्यापारी ने किसानो को धमकाया, IG हैं मेरे मौसा जहां शिकायत करनी है करो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.