Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG CM: कर्नाटक में फिसिंग बोट से गिरकर युवक की मौत, सीएम विष्णुदेव की पहल पर विमान से लाया गया शव

CG CM: सीएम कैंप कार्यालय ने शव को लाने की त्वरित कार्रवाई, कर्नाटक के मंगलुरु में फिसिंग का काम करता था युवक, मृतक के परिजनों ने सीएम का जताया आभार

2 min read
Google source verification
CG CM

Dead body reached in Ranchi Airport

जशपुरनगर. CG CM: कर्नाटक के मंगलुरु में फिसिंग बोट से गिरकर तपकरा के ग्राम सूंडरु निवासी संजय की मृत्यु हो गई थी। वहां से उसका शव लाने मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री (CG CM) के बगिया स्थित कैंप कार्यालय से मदद मांगी। इस पर त्वरित पहले करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया। जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कर्नाटक से विमान से शव मंगवाया गया।

कर्नाटका के मंगलुरु थाना साउथ पुलिस स्टेशन, जिला दक्षिण कन्नड़ में संजय की मृत्यु के बाद उनका शव को हवाई जहाज के माध्यम से मंगलवार शाम झारखंड की राजधानी रांची लाया गया। इसके बाद मुक्तांजलि वाहन की मदद से मृतक संजय का शव बुधवार की सुबह 5 बजे घर तक पहुंचाया गया।

CG CM: सीएम के प्रयासों से मिला सहारा

इस दु:खद व कठिन घड़ी में सीएम (CG CM) की मदद से परिजनों को संबल मिला। शव घर पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों ने सीएम के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि सीएम प्रदेश की जनता के हर दुख-दर्द में की चिंता करते हुए उन्हें सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Car accident: एनएच-43 पर टैंकर-कार में जबरदस्त भिड़ंत, युवक व छात्रा की मौत, दोस्त और सहेली गंभीर

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से हो रहा समस्याओं का समाधान

जशपुर जिले के ग्राम बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय (CM camp office) में लोग समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। यहां से उचित समाधान उन्हें मिल रहा है। कैंप कार्यालय से जनहित के अन्य कार्यों में श्रवण दोष से पीडि़त कई जरूरतमंद व्यक्तियों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए हैं।

इनमें मंदाकिनी यादव, सुमित्रा यादव, लालजीत भगत और महिन्दर भगत शामिल हैं। इसके साथ चलने में असमर्थ गुरुदेव, रातु राम, मानकुंवर नाग, रोहित साहू, अशोक दुबे और टेबुल राम को ट्राई साइकिल और ई-रिक्शा वितरित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:Beaten video viral: अद्र्धनग्न कर नाबालिग की डंडे से बेदम पिटाई का Video हुआ था वायरल, आरोपी गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर लगाने से लेकर पीडीएस तक का निराकरण

सीएम (CG CM) कैंप कार्यालय की पहल पर बगीचा के मडिय़ा झडिय़ा में पीडीएस दुकान स्थापित कर वहां के लोगों को सुविधा देने, सुरेखा बाई व रामरिका बाई के राशन कार्ड बनाने सहित कई पीडीएस से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया है।

इसी प्रकार जरूरतमंदों को मेडिकल सहायता, बिजली से संबंधित समस्या जैसे ट्रांसफर लगाने और बिजली के संचालन की पहल भी लगातार यहां से की जा रही है।