चंैपियन ट्राफी ओपन टी.20 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
लैलूंगा को हरा कर जशपुर ने जीता फायनल का खिताब

जशपुरनगर. शहर के एनईएस ग्राउंड में खेले जा रहे चैपियन ट्राफी ओपन टी.20 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूवार को दोपहर 2 बजे मेजबान टीम जशपुर विरूध लैलुंगा के बीच खेला गया। पांच दिनो तक चले इस ड्यूज बॉल प्रतियोगिता में कुनकुरी, कांसाबेल, लैलुंगा, पुसौर और जशपुर की जुनियर व सिनियर टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल का जौहर दिखाया। फइनल मैच में मेहमान टीम लैलुंगा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लैलुंगा की टीम निधारित 20 ओवर में 124 रन ही मार सकी। जशपुर की ओर से प्रदीप ने 3 विकेट, सुशांत ने 2 विकेट, सचिन और गौरव को 1,1 विकेट मिला। 125 रन के लक्ष्य को पाने के लिए जशपुर के सलामी बल्लेबाज गौरव और हिमेश ने टीम को अच्छी शुरू देना चाहा। लेकिन हिमेश महज 8 रन मारकर लैलुंगा के बॉलर गौरव के बॉल पर आउट हो गए। जिसके बाद जशपुर की टीम बैकफूट पर आ गई थी। टीम की जीत दिलाने के इरादे से जशपुर के कप्तान श्रेयम वन डाउन जाकर अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई हड़बड़ी के धीरे-धीरे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। विदित हो कि श्रेयम अंडर 19 में छग के लिए खेलने वाला जिले का पहला खिलाड़ी है। श्रैयम और गौरव की सुझबूझ भरी बल्लेबाजी के आगे लैलुंगा की एक ना चली और दोनो ने टीम को जीत के करीब ले आए। टीम को महज 22 रन चाहिए थे जीत के लिए तभी गौरव आउट हो गए। उसके बाद लैलुंगा की टीम जशपुर टीम पर हावी हो गई और जशपुर के कप्तान श्रैयम को भी आउट कर मैच में वापसी की जशपुर टीम को जब 8 रन की जरूरत थी तब जल्द ही 3 विकेट गिर गई और लेकिन जशपुर टीम के टेलेंडरो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की ओर जशपुर टीम के सचिन ने विनिंग चौका मार कर टीम को दो विकेट से जीत दिला दी।
टेनिस से ज्यादा ड्यूज को दे महत्व- एसपी -फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर उपिस्थत जशपुर जिला पुलिस अधिक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आगे अब ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता देखने को कम मिलती है। ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता इसी तरह से समय सयम पर होनी चाहिए जिससे अच्छे खिलाड़ी उभर कर आए। उन्होन कहा कि वे खुद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं, और कई सारे बड़े बड़े प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया है। उन्होने दोनो ही टीम के खिलाडिय़ों को बधाई दी साथ ही साथ हारे हुए टीम के खिलाडिय़ों को कहा कि हार से ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस कड़ी में नगरपालिका के सीएमओ जितेंद्र कुश्वाह खिलाडिय़ों को शुभाकामनाए देते हुए इसी प्रकार से खेलते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश शर्मा, आशिष मिश्रा, प्रोफेसर केके प्रसाद की उपिस्थत में विजेता टीम को जशपुर को एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर के द्वारा 21 हजार रुपए व कप दिया गया और उपविजेता टीम लैलुंगा को 11 हजार रूपए व कप प्रदान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jashpur Nagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज