चिटफण्ड कंपनी के निवेशक 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
जिले के सभी जनपदों में ऑनलाइन आवेदन भरने की नि:शुल्क सुविधा

जशपुरनगर. चिटफण्ड कंपनी पल्स ग्रूप (पीएसीएल) के निवेशक अपनी जमा राशि की वापसी के लिए 1 मार्च से 30 अपै्रल तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों के आवेदन को ऑनलाईन भरने के लिए यह सुविधा सभी जनपदों में नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। निवेशको को आवेदन ऑनलाइन करते समय अपना पीएसीएल सर्टिफिकेट, रसीद, पैन कार्ड, अपना बैंक खाते की जानकारी (कैंसिल चेक की प्रति, बैंक पासबुक) एवं पीएसीएल द्वारा प्रदाय किए गए समस्त रसीद की प्रति अपने साथ रखना होगा। आवेदनों को ऑनलाइन किए जाते समय निवेशक को अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया जाना होगा जिसके माध्यम से पंजीयन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार कलक्टर के मार्गदर्शन में शुक्रवार शाम को जिला कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में जिले के समस्त विकासखंडो के प्रोग्रामर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को पीएसीएल (पल्स ग्रूप) मामले में निवेशको की राशि वापसी कराने एवं ऑनलाइन आवेदन तथा वेबसाइट के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रोग्रामर्स ंएवं डाटा एंट्री ऑपरेटर्स वेबसाईट में ऑनलाइन प्रक्रिया एवं अन्य समस्त जानकारी प्रदान किया गया है।
कर सकते हैं आवेदन
जिला नोडल योगेन्द्र श्रीवास (डिप्टी कलक्टर) एवं तकनीकी अधिकारी अजीत कुमार (जिला सूचना विज्ञान अधिकारी) तथा नीलांकर बासु (ई-जिला प्रबंधक) को बनाया गया है। प्रशिक्षण में जनपद कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं ऑपरेटर्स को यह बताया गया की आवेदनों के ऑनलाइन किए जाने हेतु निवेशको से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना है। प्रत्येक जनपद पंचायत में पीएसीएल सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। इस हेतु प्रत्येक जनपद में एक प्रोग्रामर एवं एक कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा निवेशक सीधे जनपद पंचायत कार्यालय में अथवा कलक्टर कार्यालय एन.आई.सी. शाखा में भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अब पाइए अपने शहर ( Jashpur Nagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज