जशपुर नगरPublished: Nov 22, 2022 06:22:09 pm
CG Desk
ढाई वर्ष पूर्व 16 वर्षीय एक किशोरी ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में ये बात निकलकर सामने आई कि 24 वर्षीय युवक से किशोरी के परिजन दबाव देकर उसका विवाह कराना चाहते थे।
ढाई वर्ष पूर्व 16 वर्षीय एक किशोरी ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके शव के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में ये बात निकलकर सामने आई कि 24 वर्षीय युवक से किशोरी के परिजन दबाव देकर उसका विवाह कराना चाहते थे। किशोरी इसके लिए राजी नहीं थी, इसी बीच किशोरी की चाची ने युवक द्वारा जहर खा लिए जाने की बात किशोरी को बताई गई। जहर खाने का कारण किशोरी को ही बताया गया। इससे क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिस ने ढाई साल बाद मृत किशोरी की मां, चाचा-चाची व भैया-भाभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।