पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर में पंजीबद्ध अपराधों में फरार आरोपी देवनारायण राम का पता-तलाश कर जारी झारखंड से 17 जनवरी को हिरासत में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया।
जेसीबी वाहन में लगाई थी आग
आरोपी देवनारायण ने उक्त घटना के बाद ठेकेदार द्वारा पैसा नहीं देने पर साथियों के साथ मिलकर दिसंबर माह में ठेकेदार के जेसीबी वाहन को आग लगा देना स्वीकार किया। तथा 10 जनवरी को ग्राम डोंगाटोली में सभी लोग इक_ा होकर लूटपाट की घटना को फिर से अंजाम देने वाले थे।