मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन
जशपुर नगरPublished: Aug 02, 2023 11:56:32 pm
कार्यक्रम: कलेक्टर, सीईओ विद्यार्थियों के साथ रैली में हुए शामिल


मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चे।
जशपुरनगर. आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जिले में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवं लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए मतदान की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत हर स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जशपुर शहर में प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कहा कि गांव-शहर की समग्र विकास के लिए हर एक वोट जरूरी है। अगर अपने गांव का विकास करना है तो सही व्यक्ति एवं सही सेवक को चुनना एवं उसे चुनने की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करना भी उतना ही आवश्यक है।