जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आरा चौकी अंतर्गत झारखंड की सीमा से सटा हुआ ग्राम बोकी बरटोली है। यहां के विकोधर सिंह की 8 वर्षीय बेटी गायत्री सिंह तीसरी जबकि संजय यादव का 10 वर्षीय पुत्र अनुराग यादव चौथी कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को करीब 11.30 बजे दोनों स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटे।
तालाब में मिली दोनों की लाश
सूचना पर आरा चौकी पुलिस की टीम गांव वालों के साथ छात्र-छात्रा की खोज में निकले। तालाब में डूबने की आशंका पर ग्रामीण तालाब में उतरकर उनकी तलाश करने लगे। इसी बीच दोनों की लाश पानी में मिली। बच्चों का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
जिपं अध्यक्ष, एसपी-एसडीएम पहुंचे मौके पर
मासूम छात्र-छात्रा की तालाब में डूबकर मौत की सूचना पर गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, एसपी विजय अग्रवाल व एसडीएम बालेश्वर राम भी मौके पर पहुंचे। इधर पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों बच्चों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना से गांव में शोक की लहर है।