जिले में सडक़ सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करने की कवायद शुरू
जशपुर नगरPublished: Nov 09, 2022 12:24:14 am
एसपी ने आरटीओ, ट्रैफिक और एनएच के अधिकारियों को साथ लेकर हाइवे के दुर्घटनाजन्य स्थलों का लिया जायजा


लोरो घाटी में बार-बार हादसे होने वाली जगह को देखते एसपी।
जशपुरनगर. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंककर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, यातायात एवं आरटीओ अधिकारी के साथ मिलकर जशपुर जिले से होकर गुजरी गुमला-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ४३ में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। लोरो घाट एवं पतराटोली मोड़ का निरीक्षण कर दुर्घटना से बचाव संबंधी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।