scriptनगर पंचायत क्षेत्र में बदले जा रहे बिजली के पुराने तार | Electricity wire being changed in Nagar Panchayat area | Patrika News

नगर पंचायत क्षेत्र में बदले जा रहे बिजली के पुराने तार

locationजशपुर नगरPublished: Jan 15, 2019 10:35:35 am

Submitted by:

Amil Shrivas

सुरक्षा उपायों की अनदेखी कर रहा विभाग, हादसे का बनी हुई है आशंका

jashpur nagar

नगर पंचायत क्षेत्र में बदले जा रहे बिजली के पुराने तार

कुनकुरी. कुनकुरी नगर में कई वर्षों पूर्व लगाए गए बिजली के खराब हो चुके तारों को हटा कर नऐ तार लगाने का काम किया गया। इस दौरान विभाग सुरक्षा नियमों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है
पिछले लंबे समय से कुनकुरी शहरी क्षेत्र में बिजली के पुराने तारों से शार्ट सर्किट होने से बार बार लोगों को परेशानी होती थी। कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र मे बिजली विभाग के द्वारा पुराने बिजली के तारों को हटा कर नया बिजली तार लगाया जा रहा है पुराने बिजली के तार इतने ढीले ढाले हो चुके थे कि बिजली विभाग के द्वारा खम्भे की दूरी के बीच मे बांस व लकडिय़ो से सपोर्ट कर काम चलाया जा रहा था। वहीं तार पुराने और ढीले हो जाने की वजह से बारिश के मौसम मे तेज हवा और बारिश से बार बार शार्ट सर्किट हो जाना और बार बार बिजली के गुल हो जाने कि परेशानी बनी रहतीं थी नए तार लगने से इन सब परेशानियो से नगर के लोगों को निजात मिलेगी। आज नए बिजली के तार लगाए जाने की वजह से दिन भर नगर में बिजली गुल रही, जिससे नगरीय क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानिया उठानी पड़ी।

बिना सुरक्षा खंभों पर काम कर रहे कर्मी : बिजली सुधार कार्य के दौरान खम्भे मे चढ़ कर काम करने वाले मजदूरों से बिना सेफ्टी बेल्ट के काम लिया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों और मजदूरी की सुरक्षा व्यवस्था को नजर अंदाज किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो