scriptElephants created terror at night in Putukela Kharwatoli of Narayanpur | नारायणपुर के पुटुकेला खरवाटोली में हाथियों ने रात को मचाया आतंक | Patrika News

नारायणपुर के पुटुकेला खरवाटोली में हाथियों ने रात को मचाया आतंक

locationजशपुर नगरPublished: Jul 03, 2023 12:30:47 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया हाथियों के क्षेत्र में आने पर सूचना नहीं देने का आरोप

The house of the villagers was broken by the elephant.
हाथी के द्वारा तोड़ा ग्रामीणों का मकान।
जशपुरनगर. जशपुर जिले के कुनकुरी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटुकेला खरवाटोली में बीती रात हाथी के द्वारा गांव के तीन घरों में हमला कर घरों में तोडफ़ोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाने की खबर है। ग्रामीणों के कच्चे मकान को तोडऱ घर में रखे अनाज और खाने पीने की चीजों को खा पीकर, और घरेलू साजो-सामान को तोडफ़ोड़ कर हाथियों ने आतंक मचाया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घर के लोग एक कोने में दुबके रहे। बाद में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर हाथी को गांव से किसी प्रकार से बाहर खदेड़ा। घटना के संबंध में विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुटुकेला खरवाटोली में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि में एक हाथी ने प्रवेश किया, और इस हाथी ने फिर गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी ने बुधनाथ चौहान पिता कमल चौहान, मिखैल मिंज पिता शुक्ला मिंज और जलसा कुजूर पिता गरजू कुजूर के मकान में हमला बोल मकान क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के हमले से समूचा परिवार डऱ के मारे सहमे हुए एक कोने में दुबका रहा। हाथी के चिंघाडऩे की आवाज सुन आस पास के ग्रामीण जग गए और ट्रेक्टर की मदद से हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की आवाज और हेड लाइट के सहारे हाथी को ग्राम से बाहर निकाला तब जाकर घर में दुबके सदस्यों ने राहत की सांस ली और उनकी जिंदगी बच सकी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.