scriptElephants crushed the old villager who went to pick putu-khukdi from t | जंगल से पुटू-खुखड़ी चुनने गए वृद्ध ग्रामीण को हाथियों ने कुचला | Patrika News

जंगल से पुटू-खुखड़ी चुनने गए वृद्ध ग्रामीण को हाथियों ने कुचला

locationजशपुर नगरPublished: Jul 05, 2023 11:29:33 pm

Submitted by:

SUNIL PRASAD

दहशत: जशपुर के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में हुई घटना से क्षेत्र में शोक

Officers providing immediate assistance to the affected family
प्रभावित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करते अधिकारी
जशपुरनगर. जशपुर जिले के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत विचरण कर रहे 4 हाथियों से बचने वन विभाग के अलर्ट के बावजूद ग्रामीणों का बेधडक़ जंगलों में जाना अनवरत जारी है। सिलसिलेवार रूप से जंगली हाथियों की चपेट में आकर लोगों के असमय जान गंवाने के बावजूद, ग्रामीणों के जान जोखिम में डाल जंगलों में जाने के कारण हाथी के हमले से मौत होने का सिलसिला बदस्तूर अभी भी जारी है। इस लापरवाही के कारण एक बार फिर हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा एक बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में एक स्थानीय वृद्ध सुबह जान जोखिम में डाल जुगली पुटू चुनने जंगल गया हुआ था, जहां उसका सामना जंगली हाथियों से हुआ और हाथियों ने वृद्ध को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.