जंगल से पुटू-खुखड़ी चुनने गए वृद्ध ग्रामीण को हाथियों ने कुचला
जशपुर नगरPublished: Jul 05, 2023 11:29:33 pm
दहशत: जशपुर के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में हुई घटना से क्षेत्र में शोक


प्रभावित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान करते अधिकारी
जशपुरनगर. जशपुर जिले के बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत विचरण कर रहे 4 हाथियों से बचने वन विभाग के अलर्ट के बावजूद ग्रामीणों का बेधडक़ जंगलों में जाना अनवरत जारी है। सिलसिलेवार रूप से जंगली हाथियों की चपेट में आकर लोगों के असमय जान गंवाने के बावजूद, ग्रामीणों के जान जोखिम में डाल जंगलों में जाने के कारण हाथी के हमले से मौत होने का सिलसिला बदस्तूर अभी भी जारी है। इस लापरवाही के कारण एक बार फिर हाथी के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा एक बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में एक स्थानीय वृद्ध सुबह जान जोखिम में डाल जुगली पुटू चुनने जंगल गया हुआ था, जहां उसका सामना जंगली हाथियों से हुआ और हाथियों ने वृद्ध को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया।