scriptFear of crime in a quiet area due to non-keeping of inbound and outbou | थानो में मुसाफिरों की आवक-जावक ना रखने से शांत क्षेत्र में अपराध की आशंका | Patrika News

थानो में मुसाफिरों की आवक-जावक ना रखने से शांत क्षेत्र में अपराध की आशंका

locationजशपुर नगरPublished: Dec 04, 2022 11:24:28 pm

Submitted by:

SUNIL PRASAD

फेरी लगाकर सामान बेचने के नाम पर बड़ी संख्या में शहर में बाहर से आकर बसे लोग

People came from other states in the name of ferry.
फेरी के नाम पर दूसरे राज्यों से आए लोग।
पत्थलगांव. शहर में प्रतिरोज दूसरे राज्यों के सैकड़ो मुसाफिरो की आमद हो रही है, ऐसे मे आस-पास के शांत परिक्षेत्र में अशांति फैलने का खतरा मंडराने लगा है। बाहर के लोग यहां व्यवसाय के नाम पर घुसपैठ कर रहे हैं, कुछ दिनो बाद ये यहां के स्थाई निवासी बन जाते है। शहर के लोगों की शिकायत है कि राजनीति पार्टी से जुडे लोगों के द्वारा वोट पाने के चलते जल्द ही उन्हे राशन कार्ड एवं यहां के सरकारी मेहमान की लिस्ट में नाम जुड़वा दिया जाता है, ऐसे मे यहां अपराधों के बढऩे की आशंका बढ़ चुकी है। पिछले दिनो लवजिहाद जैसे मामले को लेकर पूरे जिले के लोगों की शांति भंग हो चुकी है, पर उसके बाद भी बाहर से आने वाले मुसाफिरों की घुसपैठ पर शासन प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा। थाना के रोजनामचे में इंट्री ना होने के कारण ये कब यहां आकर हमेंशा के लिए यही के निवासी बनकर धंधो की आड़ में अपराधों को भी अंजाम देना शुरू कर देते हंै।

विधवा महिला की बेटी तीन महीनों से गायब : जानकारी के अनुसार बिलाईटंागर की रहने वाली एक विधवा महिला की लडक़ी पिछले तीन महिने से घर से गायब है, विधवा महिला ने अपनी पुत्री के गायब होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई, पर थाना से उसे अब तक न्याय नहीं मिल पाया। विधवा महिला ने अपने मन की बात मीडिया से साझा की, उसने बताया कि दूसरे राज्य से यहां आकर फॉल्स सीलिंग का काम करने वाले एक मुस्लिम युवक ने उसकी लडक़ी को भगाया है। वह अपनी आशंका को पुलिस के समक्ष भी बता चुकी है, पर अब तक इस दिशा में कोई नतीजा नहीं निकला है। जशपुर मे घटित लव जिहाद के मामले की आग अभी ठंडी नहीं हुई है, उसके बाद बाहर से आए युवक द्वारा शहर की युवती को लंबे समय से अपने साथ भगाकर ले जाने की घटना के बाद एक बार पुन: यहा माहौल गर्म होता दिखायी दे रहा है। ऐसे मे शासन प्रशासन को बाहर से आकर यहा रोजगार करने एवं रोजगार की आड मे कानून को अपने हाथ मे लेने वाले लोगो की सूची एवं उनकी मुसाफिरी दर्ज करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.