scriptFirecracker market set up at Ranjita Stadium in the city, people reach | शहर के रणजीता स्टेडियम में लगा पटाखा बाजार, खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग | Patrika News

शहर के रणजीता स्टेडियम में लगा पटाखा बाजार, खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग

locationजशपुर नगरPublished: Oct 24, 2022 12:29:17 am

Submitted by:

SUNIL PRASAD

त्योहार : जिला अग्निशमन अधिकारी ने पटाखा मार्केट का लिया जायजा

Fire officials inspecting the fire safety in the cracker market.
पटाखा मार्केट में अग्रि सुरक्षा का जायजा लेतीं अग्निशमन अधिकारी।
जशपुरनगर. अग्निशमन दल सहित जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू के द्वारा पटाखों के कारोबारियों को अस्थायी दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों का सेवन ना करने, हाईटेंशन तार से दूर दुकान स्थापित करने, एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर दुकानो का संरचना स्थापित करने तथा दो दुकानों के गेप वाली स्थान पर किसी भी प्रकार के वाहन का पार्किंग ना करने, एवं प्रत्येक पटाका दुकानों में पर्याप्त पानी, रेत भरी बाल्टी, बिजली वायर की व्यस्था सुधारने व फायर एक्सटीन्गुइशेर के साथ फायर सिस्टम को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू एएसआई शिवशंकर सोनपाकर व अग्निशमन दल नगर सेना के जवान उपस्थित रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.