शहर के रणजीता स्टेडियम में लगा पटाखा बाजार, खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग
जशपुर नगरPublished: Oct 24, 2022 12:29:17 am
त्योहार : जिला अग्निशमन अधिकारी ने पटाखा मार्केट का लिया जायजा


पटाखा मार्केट में अग्रि सुरक्षा का जायजा लेतीं अग्निशमन अधिकारी।
जशपुरनगर. अग्निशमन दल सहित जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू के द्वारा पटाखों के कारोबारियों को अस्थायी दुकानों में ज्वलनशील पदार्थों का सेवन ना करने, हाईटेंशन तार से दूर दुकान स्थापित करने, एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर दुकानो का संरचना स्थापित करने तथा दो दुकानों के गेप वाली स्थान पर किसी भी प्रकार के वाहन का पार्किंग ना करने, एवं प्रत्येक पटाका दुकानों में पर्याप्त पानी, रेत भरी बाल्टी, बिजली वायर की व्यस्था सुधारने व फायर एक्सटीन्गुइशेर के साथ फायर सिस्टम को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू एएसआई शिवशंकर सोनपाकर व अग्निशमन दल नगर सेना के जवान उपस्थित रहे।