scriptFrom today on bad road, unemployment allowance, padyatra regarding ris | आज से बदहाल सड़क, बेरोजगारी भत्ता, बढ़ते बिजली बिल को लेकर पदयात्रा | Patrika News

आज से बदहाल सड़क, बेरोजगारी भत्ता, बढ़ते बिजली बिल को लेकर पदयात्रा

locationजशपुर नगरPublished: Oct 16, 2022 10:42:04 pm

Submitted by:

SUNIL PRASAD

एक पदयात्रा यहां भी: सारे जनप्रतिनिधि रहेंगे पदयात्रा में नपा में कैसे होगी सामान्य सभा

bad road, unemployment allowance
नगरपालिका परिषद जशपुर।
जशपुरनगर. ज्ञात हो की कोरोना काल से ही जशपुर नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित नहीं किए जाने को लेकर चौतरफा आलोचनाओं के बीच सोमवार 17 अक्टूबर को जशपुर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष नरेश साय ने नगरपालिका के सामान्य सभा की बैठक आयोजित करने का ऐलान कर दिया, और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगरपालिका परिषद के पार्षदों को पत्र भी जारी कर दिया गया। लेकिन कल ही जब नगरपालिका परिषद की यह बैठक आयोजित की गई है, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर से ही अपने दो दिवसीय बड़े विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रही है। इसमें 17 अक्टूबर को जिले के बंदरचूआ से पदयात्रा की शुरुआत होनी है, जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार राय, पूर्व अजाक मंत्री गणेश राम भगत सहित जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित जिले के समस्त पार्षदों से भी पदयात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। जाहिर है नगरपालिका की यह बैठक जब सोमवार को आहूत की जाएगी तो भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों सहित कई महत्वपूर्ण पार्षद पदयात्रा में शामिल होंगे और ऐसे में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर फिर से आरोप लग रहे हैं कि, जब वह सामान्य सभा की बैठक में अपने मन मुताबिक प्रस्ताव को बिना किसी चर्चा और वाद-विवाद के पास करा लेंगे और अन्य पार्षदों को इसकी कानो कान खबर भी नहीं होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.