scriptHemp smuggling: 2 hemp smugglers arrested with car | ओडिशा से कार में 4 लाख का गांजा लेकर यूपी जा रहे 2 गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने किया था ये काम | Patrika News

ओडिशा से कार में 4 लाख का गांजा लेकर यूपी जा रहे 2 गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने किया था ये काम

locationजशपुर नगरPublished: Jan 27, 2023 09:13:29 pm

Hemp smuggling: जांच के दौरान पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों को दबोचा, कार की तलाशी में मिला गांजा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई कर दोनों को भेजा जेल

Hemp smuggling
Hemp smugglers arrested
जशपुरनगर. Hemp smuggling: जशपुर जिले के आडिशा से लगने वाली सीमा पर लावाकेरा जांच बेरियर में तपकरा पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे कार सवार 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश के गोपीगंज जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसका बाजार मूल्य 4 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस को चकमा देने आरोपियों ने कार का नंबर प्लेट भी बदल रखा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत् अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.