तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा हुआ गंभीर
जशपुर नगरPublished: Apr 20, 2023 11:47:05 pm
हादसा : हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस टीम


पुलिस चौकी कोतबा
कोतबा. बुधवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे कोतबा की ओर से लैलूंगा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार टैंकर वाहन ने सामने से आ रहे बाईक सवार दो युवकों को आमने सामने से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी, कि इस हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में किया जा रहा है। देर शाम होने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। गुरूवार को सुबह कोतबा पुलिस मृतक के परिजनों के साथ पोस्टमार्टम कार्य में लगी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है, लेकिन ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना बुधवार शाम कोतबा चौकी क्षेत्र के रेन्चुआ घाट के ऊपर घटित हुआ है।