scriptदिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई छत्तीसगढ़ की लड़कियां, इस झांसे में आकर हुई मानव तस्करी का शिकार | Human trafficking in CG, Minor Girls caught at Delhi railway station | Patrika News

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई छत्तीसगढ़ की लड़कियां, इस झांसे में आकर हुई मानव तस्करी का शिकार

locationजशपुर नगरPublished: Jan 24, 2020 03:49:40 pm

Submitted by:

CG Desk

मानव तस्करी की शिकार हुई लड़कियां, मिशन की सिस्टर के साथ जा रहीं थीं देहरादून, दिल्ली में हुई बरामद।

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई छत्तीसगढ़ की लड़कियां, इस झांसे में आकर हुई मानव तस्करी का शिकार

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई छत्तीसगढ़ की लड़कियां, इस झांसे में आकर हुई मानव तस्करी का शिकार

जशपुरनगर . छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का धंधा चरम पर है। प्रदेश के जशपुर जिले से दो बालिकाओं का मानव तस्करी में फंसने का मामला सामने आया है। मामला तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई का है। मामले की जानकारी देत हुए तपकरा थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि सितंबर 2019 में केरसई मिशन की एक सिस्टर केरसई के टोंगरीटोली गांव पहुंची और वहां पढ़ाई छोड़ चुकी दो 15 और 16 साल की बालिकाओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें कहा कि बालिकाओं को वे अपने साथ देहरादून ले जाएगी और उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा रोजगार दिलाएंगी। परिजनों ने सिस्टर की बात मानकर उन्हें अपने बच्चों को सौंप दिया। इसके बाद सिस्टर देहरादून ले जाने के लिए टे्रन से सफर करने लगी।
इसी बीच दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में टीटी ने बच्चों को जांच पड़ताल करते हुए उनके टिकट मांगे। इस दौरान सिस्टर उन बालिकाओं को पहचानने से इंकार कर दिया। टीटी ने रेलवे पुलिस के माध्यम से दोनों बालिकाओं को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। सीडब्लूसी के जरिए बच्चों की पड़ताल कर उन्हें दिल्ली में शून्य में मामला दर्ज कर तपकरा पुलिस को केस भेजा गया। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि केस की फाइल के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
दो बालिकाओं के मानव तस्करी का शिकार होने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।
केपी सिंह, थाना प्रभारी तपकरा

Click & Read More Chhattisgarh News.

3 साल से बलात्कार कर रहा पड़ोसी पंहुचा महिला के घर, सुसराल वालों ने घुसते ही लगाया कुंडी, फिर भी आरोपी हुआ फरार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो