जशपुर नगर

गांव से नाबालिग लड़कियों को अपने साथ ले जाकर दिल्ली में करता था सौदा, ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से तीन किशोरियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा।

जशपुर नगरFeb 02, 2020 / 01:04 pm

CG Desk

गांव से नाबालिग लड़कियों को अपने साथ ले जाकर दिल्ली में करता था सौदा, ऐसे हुआ खुलासा

जशपुर . प्रदेश में मानव तस्करी जोरो पर है। इसी बीच छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पत्थलगांव ब्लाक के कोतबा के ग्राम पंचायत पीठाआमा गांव की तीन नाबालिग किशोरियों को रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के एक प्लेसमेंट एजेंसी के दलाल ने अच्छे काम और पैसों का लालच देकर देश की राजधानी दिल्ली ले जा कर मोटी रकम में बेच दिया था, जिन्हें कोतबा पुलिस की सहायता से दिल्ली के अलग अलग ठिकानों से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोतबा चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रदीप एक्का उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सोनाजोरी थाना लैलूंगा क्षेत्र जिला रायगढ़ का रहने वाला है, जो 11 जनवरी 2020 को जशपुर जिले के ग्राम पीठाआमा क्षेत्र की तीन नाबालिग किशोरियों को दिल्ली में दस हजार रुपए महीने में खाने रहने की सुविधा के साथ अच्छा काम दिलाने का लालच दे कर बहला फुसला कर लैलूंगा बुलाया। जहां से रायगढ़ से ट्रेन में बैठा कर दिल्ली ले गया। जहां खुद के रूम में तीन लड़कियों सहित अन्य भी 3 लड़कियों को रखा हुवा था। पुलिस को पीडि़ता लड़कियों के दिए बयान के अनुसार प्रदीप एक्क उन्हें अपने रूम में 4 दिनों तक रखा था।
इस दौरान वो वह रोजाना उनकी फोटो लेकर मोबाइल से कई जगह भेज कर सौदा किया करता था। एक दिन एक लड़की को मेट्रो ट्रेन से ले जाकर दूसरे स्टेशन में उतार कर कार में बैठा कर कार वाले से लेन देन की बात कर उनके साथ भेज दिया। वहीं दूसरी लड़की को गुडग़ांव ले जाकर एक बड़े मकान मालिक के घर छोड़ कर आ गया, जहां इन नाबालिग लड़कियो से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक घर के खाना बनाना, कपड़ा धोना, पोछा लगाना सहित अनेक घरेलु कार्य करवाये जाते थे। तीन में से एक लड़की का मोबाइल मकान मालिक ने छीन कर रख लिया था। दो लड़कियां के पास मोबाइल फोन था। जिससे एक दूसरे से वे बात कर रही थीं।
काम करने से प्रताडि़त होकर उन्होंने मकान मालिकों से पैसे मांगे और कहा कि हमे जाने दो हमारा मन नही है काम करने का। उन्होंने बताया कि हमने तुम्हे साल भर के लिए प्रदीप को मोटी रकम देकर खरीदा है। तुम साल भर तक कहीं नही जा सकती, जिसके जवाब से लड़कियां भयभीत होकर 25 जनवरी की शाम एक लड़की मौका पाकर भाग निकलीं और दूसरी सुबह 4 बजे भाग कर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। जहां से उन्होंने अपने घर संपर्क कर भाड़े के लिए पैसों की मदद मांग की तो उनके परिजनों द्वारा कोतबा पुलिस की सहायता से दिल्ली से वापस आ सकी।
लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रदीप का लोकेशन ट्रेस कर सोनाजोरी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य नाबालिक को भी फोन से ही मार्गदर्शन देकर वापस बुला कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही हैै। कोतबा चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर दिल्ली से तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में मुख्य आरोपी सरगना प्रदीप एक्का को गिरफ्तार कर भा.द.वि की धारा 363, 370 के तहत कार्यवाही की जा रही है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Jashpur Nagar / गांव से नाबालिग लड़कियों को अपने साथ ले जाकर दिल्ली में करता था सौदा, ऐसे हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.