scriptसाप्ताहिक अवकाश को लेकर जारी आदेश से पुलिस परिवार में हर्ष व्याप्त | In the police family, there is a continuation of the order regarding w | Patrika News

साप्ताहिक अवकाश को लेकर जारी आदेश से पुलिस परिवार में हर्ष व्याप्त

locationजशपुर नगरPublished: May 10, 2019 11:00:28 am

Submitted by:

Murari Soni

खुशी : पुलिस अधिकारियों और जवानों को मिलने लगी साप्ताहिक अवकाश की सुविधा

In the police family, there is a continuation of the order regarding w

साप्ताहिक अवकाश को लेकर जारी आदेश से पुलिस परिवार में हर्ष व्याप्त

जशपुरनगर. पुलिस अधिक्षक के एक आदेश से जशपुर जिले के पुलिस अधिकारी और जवानों के परिवारों में खुशी छा गई है। पुलिस अधिक्षक के आदेश के बाद जिले में भी अब पुलिसकर्मियों को अब नियमित रूप से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। इस पहल से पुलिस कर्मियों और उनके परिजन को लंबे कामकाज से राहत मिलेगा। पुलिसकर्मियों को अभी तक वार्षिक विशेष छुट्टी करीब 40 से 45 दिनों की मिलती थी, लेकिन अब पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर तक को हर हफ्ते एक दिन की छुट्टी मिलेगी। साप्ताहिक अवकाश के संबंध में एसपी ने दो दिनों पहले ही आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होने के बाद जिले के थानो और चौकियों पर इस पर अमल होना भी शुरु हो गया है।
पुलिसकर्मियों के कठिन कार्य प्रकृति और काम के बेहद दबाव को देखते हुए प्रदेश स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश स्तर पर निर्णय लेने के बाद डीजी ने प्रदेश के सभी एसपी को साप्ताहिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी कर दिया था। प्रदेश से आदेश जारी होने के बाद जशपुर एसपी शंकर लाल बघेल ने भी साप्ताहिक अवकाश के संबंध में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया है। इसके पूर्व साप्ताहिक अवकाश के लिए थाना और चौकियों में रोस्टर तैयार किया गया था। रोस्टर के आधार पर पुलिस कर्मी अपने अवकाश के लिए सप्ताह में एक दिन का चयन किए हैं, पुलिस कर्मी जिस दिन का चयन किए हैं उन्हें उसी दिन का ही साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। वहीं आपातकालीन स्थितियों में वीवीआईपी मूवमेंट के मामले में अगर साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता हैं तो पुलिसकर्मियों को उसी महीने बाद में लंबित छुट्टी
मिल जाएगी।
सभी जगह आदेश लागू
सभी थाना प्रभारियों ने रोस्टर बना कर आदेश का पालन करना भी शुरू कर दिया है। थाना एवं चौकियों में पदस्थ आरक्षक एवं अधिकारी सप्ताह में एक दिन का चयन कर साप्ताहिक अवकाश लेना प्रारंभ कर दिया है। पुलिसकर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलने से उनके परिजनों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
एसपी कर सकेंगे छुट्टी कैंसिल
जिले के साप्ताहिक अवकाश के लिए ६ मई को एसपी ने सभी थाना चौकियों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी के होने के बाद जिले के थाना चौकियों से कर्मचारी सप्ताहिक अवकाश भी लेना प्रारंभ कर दिए हैं। थाना चौकियों में पदस्थ आरक्षक और अधिकारियों का सप्ताहिक अवकाश को थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी नहीं कर सकते हैं। आरक्षको और अधिकारियों के साप्ताहिक अवकाश को निरस्त एसपी कर सकते हैं और एसपी के द्वारा अवकाश को निरस्त करने के बाद इसकी जानकारी संबंधित पुलिस उप महानिरिक्षक एवं पुलिस महानिरिक्षक रेंज को
देनी होगी।
&साप्ताहिक अवकाश के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिया गया है। थानों में रोस्टर बना कर कर्मचारियों ने साप्ताहिक अवकाश लेना प्रारंभ कर दिया है।
एसएल बघेल, एसपी जशपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो