scriptJashpur district hospital has not yet become alert regarding dengue | डेंगू को लेकर अभी तक सर्तक नहीं हुआ है जशपुर का जिला अस्पताल, मिल चुके 8 मरीज | Patrika News

डेंगू को लेकर अभी तक सर्तक नहीं हुआ है जशपुर का जिला अस्पताल, मिल चुके 8 मरीज

locationजशपुर नगरPublished: Oct 15, 2023 03:37:19 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Health Report : जशपुर जिले में डेंगू के प्रतिदिन नए नए मरीजों के सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन पहले से मलेरिया जोन जिला जशपुर डेंगू को लेकर अभी तक सर्तक नहीं हुआ है।

डेंगू को लेकर अभी तक सर्तक नहीं हुआ है जशपुर का जिला अस्पताल, मिल चुके 8 मरीज
डेंगू को लेकर अभी तक सर्तक नहीं हुआ है जशपुर का जिला अस्पताल, मिल चुके 8 मरीज
जशपुरनगर। Health Report : जशपुर जिले में डेंगू के प्रतिदिन नए नए मरीजों के सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन पहले से मलेरिया जोन जिला जशपुर डेंगू को लेकर अभी तक सर्तक नहीं हुआ है। जबकी प्रदेश से डेंगू के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हो चुका है। जिला अस्पताल में डेंगू के मरीज के लिए ना तो अलग से कोई वार्ड की व्यवस्था की गई है और ना ही यहां इसे लेकर किसी प्रकार की कोई तैयारी रखी गई है। और ना जिला अस्पताल में डेंगू के संदिग्ध मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था ही नहीं हो सकी है। जबकि पिछले 10-15 दिनो में ही शहर के करबला रोड मुहल्ले में 8 और फरसाबहार में 1 डेंगू का मरीज मिला है। जिससे शहर में लोगों को दहशत है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.